तीरंदाज डेस्क। पति पत्नी के झगड़े व सास-ससुर से बहू का विवाद आम बात है। इन सब के बीच एक अहम सवाल है कि क्या बहू का सास-ससुर की संपत्ति पर अधिकार हो सकता है? क्या विवाद के बाद यदि सास-ससुर अपनी बहू को घर से निकाल सकते हैं? क्या बहू अपने सास ससुर की संपत्ति पर दावा कर सकती है। इन सब सवालों का जवाब दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका के माध्यम से यह बात सामने आई कि सास-ससुर बेटे-बहू के रोजाना के झगड़े से परेशान हैं। बेटा घर छोड़कर किराए के मकान में शिफ्ट हो गया व बहू अपने सास-ससुर के खिलाफ खड़ी रही। वह घर छोड़कर अपने पति के पास जाने के बजाय सास-ससुर के साथ है और उनसे झगड़ा कर रही है। सास-ससुर उसे अपने घर से निकालना चाहते हैं। इसके लिए ससुर ने कोर्ट में अपील दायर की।
दरअसल कोर्ट में एक बहू ने ससुर की प्रापर्टी पर दावा करते हुए याचिका लगाई थी। बहू ने ससुर की संपत्ति पर अपना हक जताया था। इस मामले में कोर्ट ने बहू की अपील को खारिज कर दिया। सास-ससुर के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा- बुजुर्ग सास-ससुर को शांति से जीने का हक है। वे चाहें तो अपनी प्रापर्टी से बहू को बेदखल कर सकते हैं।
बहू के दावे के बाद ससुर ने की थी अपील
इस मामले में बहू के दावे के बाद ससुर ने भी अपील की थी। अपील में ससुर ने बताया कि वह संपत्ति का मालिक है और उनका बेटा दूसरी जगह रहता है। ससुर ने यह भी कहा कि उसकी बहू उनसे झगड़ा करती है, इसलिए वे उसे रखना नहीं चाहते। कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि घरेलू हिंसा अधिनियम की धारा-19 के तहत संयुक्त परिवार में संपत्ति का अधिकार उसके स्वामी का होता है। यदि ससुर की संपत्ति है तो उस पर बहू दावा नहीं कर सकती।
जानें अलग-अलग बिंदुओं में दिल्ली हाईकोर्ट ने क्या कहा
- ऐसे मामले जहां सास-ससुर बहू को घर से निकाल रहे हैं तो घरेलू हिंसा के अधिनियम की धारा 19(1) (एफ) के तहत वे बहू के लिए दूसरी व्यवस्था बनाएंगे।
- संयुक्त परिवार में रहने के बाद भी बहू का अपने सास-ससुर की संपत्ति पर हक नहीं होगा। बहू का हक केवल उसके पति की संपत्ति पर होगा। या फिर सास-ससुर से पति को मिलने वाली संपत्ति पर बहू हक जता सकती है।
- यदि पिता अपने पुत्र को संपत्ति दे देता है और उसके बाद पुत्र व बहू उन्हें बाहर निकाल देते हैं तो ऐसे मामलों में पिता संपत्ति वापस भी ले सकता है।
- ससुर की संपत्ति पर बहू का किसी भी प्रकार से अधिकार नहीं होता। कुछ मामलों में यदि सास-ससुर बहू को घर से निकाल देते हैं तो बहू के लिए दूसरी व्यवस्था बनाना सास-ससुर की जिम्मेदारी है।
- बुजुर्गों को शांति से रहने के लिए बेटा व बहू से घर खाली करवाने का भी अधिकार है। यही नहीं कुछ मामलों में बुजुर्ग माता-पिता को हर माह बेटे से 10 हजार रुपए रेवेन्यू कोर्ट द्वारा दिलाया जा सकता है।