Tirandaj Desk। यूक्रेन में रूसी हमले के बाद सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क ने वहां इंटरनेट सेवा बंद नहीं होने दी है। यूक्रेन में पिछले चार दिनों से लगातार हमले जारी हैं। ऐसे में कई जगहों पर नेट बंद हो गया है, या उसमें परेशानी आ रही है। इंटरनेट मॉनिटर नेट ब्लॉक का दावा है कि गुरुवार को जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू किया है, तब से यहां इंटरनेट संबंधी कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी है।
इसे देखते हुए यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री माइखाइलो फेडेरोव ने करीब 10 घंटे पहले एलन मस्क से गुहार लगाई थी कि वह अपनी इंटरनेट सेवा को यूक्रेन में बहाल करें। इससे पहले फेडेरोव ने ट्वीट किया, आप मंगल ग्रह पर भी कॉलोनी बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां यूक्रेन में रूस कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। आपके रॉकेट अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक उतरते हैं।
दूसरी ओर रूसी रॉकेट यूक्रेनी नागरिकों पर हमला कर रहे हैं। हम आपसे यूक्रेन में स्टारलिंक स्टेशन प्रदान करने की अपील करते हैं, ताकि रूसी हमले के खिलाफ खड़े हो सकें। फेडेरोव के ट्वीट करने के 10 घंटे बाद मस्क ने इंटरनेट सेवा बहाल कर दी है।
स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने इसके बाद घोषणा कर दी है कि उसका स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड यूक्रेन में सक्रिय हो गया है। इसके व्यवस्था में सैटेलाइट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में इंटरनेट की सेवा प्रदान की जा सकती है।
बताते चलें कि एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने अंतरिक्ष में 2000 से ज्यादा छोटे-छोटे सैटेलाइट धरती की कक्षा में स्थापित किए हैं। इनकी मदद से धरती के किसी भी कोने से इंटरनेट की सेवा दी जा सकती है।
स्पेस एक्स पूरी धरती पर सबसे तेज गति से इंटरनेट पहुंचाना चाहता है। स्पेस एक्स का यह प्रोजेक्ट अब अंतिम दौर में है। कंपनी ने शुक्रवार को भी 50 स्टारलिंक सैटेलाइट को लॉन्च किया है। बताते चलें कि इससे पहले मस्क की कंपनी स्पेस एक्स सितंबर 2021 से यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में 50 एमबीपीएस से 150 एमबीपीएस के बीच डेटा गति के साथ स्टारलिंक का परीक्षण कर रहा है।