Tirandaj Desk। राजस्थान के जयपुर जिले में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन शादी के दो दिन बाद ससुराल वालों को जहर खिलाकर फरार हो गई। इतना ही नहीं, दुल्हन गहने, नकदी और मोबाइल भी ले गई। घटना के बाद बेहोशी की हालत में पूरे परिवार को अस्पताल लाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है।
गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। यह शादी दुल्हन खरीदकर की गई थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। अभी तक लुटेरी वधू का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
जयपुर जिले का यह मामला कोटपुतली कस्बे का है। यहां कृष्णा टॉकीज के पास पटवा मोहल्ले में रहने वाले एक परिवार को दो दिन पहले बेहोशी की हालत में राजकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया है। वहां पूरे परिवार का इलाज किया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की लेकिन अब तक इस मामले का राज पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।
दूल्हे के पिता नंदू पटवा ने बताया कि बिचौलिये के जरिये 22 फरवरी को कोटपूतली के लक्ष्मी नारायण मंदिर में शादी करवाई गई थी। दुल्हन के लिए बिचौलिए को डेढ़ लाख रुपए दिए गए थे। शादी के दो दिन बाद शुक्रवार रात दुल्हन पूजा ने सबके लिए खाना बनाया। सभी को एक साथ खाना खिलाया, लेकिन पूजा ने खुद खाना नहीं खाया। परिवार के बेहोश होने के बाद दुल्हन गहने, मोबाइल और नगदी लेकर फरार हो गई।