तीरंदाज, इंटरटेनमेंट डेस्क। शुक्रवार को रिलीज हुई संजय लीला भंसाली व आलिया भट्ट की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी साउथ की दो फिल्मों के सामने टिक नहीं पाई। इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन इसी दिन रिलीज हुई साउथ की दो फिल्मों अभिनेता पवन कल्याण की फिल्म ‘भीमला नायक’ व अजीत कुमार की वलिमै पहले ही दिन कमाल की ओपनिंग पाई है।
फिल्मी ट्रेड पंडितों के मुताबिक साउथ इन दोनों फिल्मों के साथ रिलीज हुई हिंदी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का पहले दिन का कलेक्शन इन फिल्मों के आधे तक भी पहुंचा। हिंदी फिल्मों के कलेक्शन पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का कलेक्शन बीते दो साल में लगातार भारी पड़ता रहा है।
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़ों के हिसाब से इस फिल्म ने पहले दिन करीब नौ करोड़ रुपए का कारोबार पहले दिन किया है। वहीं पवन कल्याण की फिल्म ‘भीमला नायक’ के रिलीज के पहले दिन करीब 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसी कड़ी में तमिल एक्टरअजीत की फिल्म वलिमै का पहला दिन का कलेक्शन 25.30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हिंदी के अलावा तेलुगू में भी रिलीज किया है इसके बाद भी कलेक्शन में कोई सुधार नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि सलमान खान के भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ में काम करने से मना करने के बाद फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी बनी। इस फिल्म में किसी ने भी पैसा लगाने से मना कर दिया था। कलंक और सड़क 2 के बाद यह तीसरा मौका है, जब आलिया भट्ट की फिल्म को रिस्पाँस नहीं मिल रहा है।
आलिया भट्ट की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में पहले दिन की ओपनिंग के हिसाब से सबसे ज्यादा कमाई दो साल पहले रिलीज हुई धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म ‘कलंक’ ने की। फिल्म ने 21.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर धमाल मचाया लेकिन फिल्म को पहले दिन ही दर्शकों ने नकार दिया। आलिया भट् ट की गली ब्वॉय , 2 स्टेट्स व बद्रीनाथ की दुल्हनिया को छोड़कर किसी भी फिल्म को सफलता नहीं मिली।
साउथ की फल्मों का ट्रेंड
हाल ही में पुष्पा की जबरदस्त कामयाबी ने दिखा दिया है कि बॉलीवुड में साउथ की फिल्मों का ट्रेंड है। बाहुबली के दोनो पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे वहीं अब लोगों को पुष्पा पार्ट-2 का इंतजार है। इससे पहले कई और दक्षिण की फिल्मों को तेलुगू के साथ हिन्दी में रिलीज करने का प्लान बनाया गया है। इसमें सबसे बड़ा ना एसएस राजमौली की आरआरआर का नाम है। इसके अलावा अगस्त माह में सुपरस्टार महेश बाबू की फिल्म सरकार वारी पाटा भी हिन्दी में रीलीज की तैयारी की जा रही है।