तीरंदाज, जगदलपुर। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार व सरकार के चमचों को खुली चेतावनी दी है। बस्तर के मंगनार से तुलार तक बनने वाली सड़क को लेकर नक्सलियों में आक्रोश है। प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने कहा है कांग्रेस सरकार के दलाल तुलार पहाड़ को बेच रहे हैं। जो कतई बर्दाश्त नहीं होगा, तुलार पहाड़ बेचने वालों को जन अदालत लगाकर कड़ी सजा दी जाएगी।
दरअसल सरकार द्वारा मंगनार से तुलार तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इसके बीच में तुलार पहाड़ भी है जो तुलार धाम के नाम से प्रसिद्ध है। नक्सली इस पहाड़ पर सड़क बनाए जाने को लेकर नाराज हैं। नक्सलियों ने इस संबंध में शुक्रवार को प्रेस नोट जारी कर चेतावनी दी है। नक्सलियों ने कहा है कि विकास के नाम पर सरकार सड़क बना रही है जिससे लाखों पेड़ पौधे की बलि चढ़ा दी जाएगी। नक्सलियों ने यह भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इनके चमचे जल जंगल जमीन को खत्म करने में लगे हैं।
जारी प्रेस नोट में नक्सलियों ने कहा है कि तुलार पहाड़ बेचने व यहां सड़क बनाकर पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले ठेकेदार व मंगनार के पूर्व सरपंच मानकू राम, बारसूर के गद्दार जगत पुजारी व कांग्रेस की भूपेश सरकार के चमचे नेता नेताम पुजारी ने सड़क बनाने का काम शुरू किया है। नक्सलियों का आरोप है कि यह सभी अपने निजी स्वार्थ के लिए तुलार पहाड़ को पूंजीपतियों के हाथों सौंपना चाहते हैं।
नक्सलियों ने यह भी कहा है कि जल जंगल जमीन हमारी है, आदिवासियों की है। सड़क बनने के बाद पुलिस यहां प्रवेश करेगी और मासूम आदिवासियों को नक्सली बताकर उनका एनकाउंटर कर देगी। नहीं नक्सलियों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया है कि वे गांव में घुसकर महिलाओं से बलात्कार करते हैं। प्रेस नोट के जरिए नक्सलियों ने सरकार चमचों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
दंतेवाड़ा में 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर
इधर दंतेवाड़ा जिले में लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर शुक्रवार को 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों ने सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 509 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। अलग अलग थानों में आत्मसमर्पण कराया गया। भांसी थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ डीआईजी विनय सिंह, बटालियन के सीओ दिनेश चंदेल, व एसपी सिद्धार्थ तिवारी की मौजूदगी में 6 नक्सलियों ने समर्पण किया। इसके अलावा अरनपुर थाना में 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इन सभी नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर अधिकारियों ने इनका स्वागत किया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में हिड़मा कवासी, सोमाराम मंडावी, सुनील नुप्पो, कोसाराम सोड़ी, हिड़मा माड़वी, मंगलू कुंजाम, सोमड़ी लेकाम, महेश मरकाम व कोयली ताती शामिल हैं।