कोरिया। मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में शासन का कोई घाट है और न कोई खनन क्षेत्र। रोजगार का माध्यम नहीं होने पर लोन से ट्रैक्टर लेकर आजीविका चला रहे हैं। उस पर भी प्रशासन के जिम्मेदारों की अवैध वसूली से ट्रैक्टर मालिक हलकान हैं। ऐसी कार्रवाई पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई है।
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ में ट्रैक्टर एसोसिएशन एवं इस कार्य से जुड़े लोगों ने स्थानीय दीनदयाल चौक से एसडीएम कार्यालय तक ट्रैक्टर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम एसडीएम मनेन्द्रगढ़ नयनतारा सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल, ज्ञापन के माध्यम से ट्रैक्टर एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री के निर्देश के बाद प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर मालिकों से अवैध वसूली की जा रही है। पैसे नहीं दिए जाने पर खाली खड़े ट्रैक्टर पर कार्रवाई की जा रही है।
इस दौरान बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे ट्रैक्टर मालिकों और मजदूरों ने कहा कि हम शिक्षित होकर बेरोजगार हैं। किसी तरह ट्रैक्टर लोन में लेकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, मगर प्रशासन की इस तरह की कार्रवाई से हम अपना काम बंद करने के लिए मजबूर हैं।
उनका कहना है कि एक ओर जहां सरकार रोजगार नहीं दे रही, वहीं उल्टा हमारा रोजगार छीननी का काम कर रही है। जहां शासन के राजस्व की बात है, हम सभी यह चाहते हैं कि रेत की रॉयल्टी कटे, हम रॉयल्टी देने को तैयार हैं, मगर इसकी पूरी व्यवस्था तो शासन और प्रशासन को ही करनी होगी।
इस संबंध में मनेन्द्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने बताया कि ट्रैक्टर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। मेरे द्वारा इनके मांग पत्र को शासन तक पहुंचाया जाएगा। रही बात रेत उत्खनन लीज की तो हमारे द्वारा बरकेला में रेत खनन के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। जैसे ही इसकी स्वीकृति मिल जाएगी ट्रैक्टर एसोसिएशन की काफी समस्या का समाधान हो जाएगा।
(TNS)