सूरजपुर। जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम धरमपुर में एक ऐसा मामला आया है कि सुनकर लोग हैरान हो गए हैं। किसी मामले में विवाद होने के बाद पत्नी ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे पति अपने को इतना अपमानित महसूस किया कि उसकी हत्या ही कर दी। यहां तक रात लाश को भी जला दिया।
मामले में कुछ दिनों बाद घर आए बटे को घटना के बारे में पता चली तो उन्होंने खडग़वां पुलिस को सूचना देकर मां की हत्या कर उसके शव को जलाने वाले पिता को गिरफ्तार करवाया।
पुलिस के अनुसार दरअसल घरेलू विवाद के दौरान मृतका ने पति को थप्पड़ मार दिया था। इससे खुद को अपमानित महसूस करते हुए पति ने आवेश में आकर फावड़ा से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था। फिर उसके शव को बाड़ी में ले जाकर जला दिया।
जब उसका बेटा कुछ दिनों बाद घर लौटा तो उसने पिता से पूछा कि मां कहा है तो पिता ने बताया कि उसकी हत्या कर उसे जला दिया है। यह बात सुनते ही बेटे के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसके बाद उन्होंने सरपंच के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सूरजपुर जिले के खडग़वां चौकी अंतर्गत ग्राम धरमपुर निवासी ज्ञान प्रकाश मरावी अपने नाना-नानी के घर से वापस गांव आया था। वह अपने घर पहुंचा तो उसकी मां (45 वर्ष) सावित्री नहीं मिली। आसपास खोजने के बाद जब उसने अपने पिता (50 वर्ष) बाबूलाल मरावी से पूछा तो उसने चौंका देने वाली बात बताई। उसने कहा कि मैंने 3-4 दिन पहले तुम्हारी मां की फावड़ा से हत्या करने के बाद शव को बाड़ी में जला दिया है। यह बात पता चलने पर बेटे के होश उड़ गए, उसने इसकी जानकारी तत्काल सरपंच को दी।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने चौकी प्रभारी को एफएसएल की टीम के साथ घटना स्थल भेजा। एसपी ने साक्ष्य संकलित करने व आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। जहां ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में घटना स्थल पर पहुंची। प्रकरण में आरोपी बाबूलाल मरावी के विरूद्ध धारा 302, 201 के तहत अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद आरोपी को उसके गांव से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा जब्त कर लिया है।
(TNS)