रायपुर। रायपुर जिले के धनसुली गांव स्थित प्राथमिक शाला के हेडमास्टर ने स्कूल के कंप्यूटर रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना खरोरा थाना क्षेत्र का है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिस पर उसने पारिवारिक जिम्मेदारी नहीं निभा पाने व इससे परेशान होकर आत्महत्या करना बताया है। मामले में खरोरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया मृतक विकलांग भी था।
खरोरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अरचना निवासी राजेन्द्र कुर्रे (35) धनसुली गांव के प्राथमिक स्कूल में हेड मास्टर के पद पर कार्यरत था। शुक्रवार को वह अपने घर से स्कूल जाकर वहां से तिल्दा जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। काफी पतासाजी के बाद कुछ पता नहीं चला।
स्कूल पहुंचकर की गई सभी कमरों की जांच
परिजनों ने पहले थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस के द्वारा स्कूल में तलाश कराई गई। स्कूल बंद होने के कारण प्यून को बुलाकर सभी कमरों की तलाश शुरू की गई। जब कंप्यूटर रूम में पहुंचे तो राजेन्द्र कुर्रे का शव खिड़की के ग्रिल पर फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने शव को उतारा और रात ज्यादा होने के कारण पंचनामा कर शव को शवगृह में रखवा दिया। रविवार को पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले किया गया।
विकलांग होने से परेशान था मृतक
खरोरा थाना प्रभारी राजेश देवदास ने बताया कि मृतक राजेन्द्र कुर्रे को पैरालिसिस था जिसके कारण एक पैर से वह विकलांग था। मौके पर बरामद सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि वह पारिवारिक जिम्मेदारियों को नहीं निभा पा रहा है और काम करने में भी असमर्थ महसूस कर रहा है। इसी कारण से आत्महत्या करने का जिक्र किया है। फिलहाल पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।