तीरंदाज, डेस्क। दुनिया की तीन सोशल मीडिया वेबसाइट यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर ने रूस पर बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। अमेरिका की इन तीनों कंपनियों ने रूसी मीडिया के चैनलों और अकाउंट पर विज्ञापन रोक दिए हैं। ऐसा करने से रूसी मीडिया के चैनलों और अकाउंट को बड़ा आर्थिक नुकसान होना तय है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में अमेरिका और बाकि नाटो देश भले ही सीधे तौर दखल देने से बच रहे हैं। लेकिन अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनियों ने रूस को नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया है। यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर ने रूसी मीडिया के यूट्यूब चैनल और अकाउंट को डीमोनेटाइज कर दिया है। यानी इन चैनल और अकाउंट पर अब विज्ञापन नहीं आएगा। बता दें कि यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट को बड़ी कमाई विज्ञापन से होती है।
फेसबुक के सुरक्षा नीति प्रमुख नथानिएल ग्लीचर ने बताया कि जिन अकाउंट पर कार्रवाई की गयी है, उन्हें अब दुनिया में कहीं भी हमारे नेटवर्क पर विज्ञापन नहीं मिलेगा। इसके अलावा यूक्रेन के लोग ऐसे अकाउंट को लॉक भी कर सकेंगे। इसके लिए अलग से एक वन-क्लिक टूल शुरू कर दिया गया है। कुछ ऐसे ही कार्रवाई गूगल ने भी की है। न तो रूसी मीडिया गूगल के किसी प्लेटफार्म पर विज्ञापन कर पाएंगीं और न ही विज्ञापन हासिल कर पाएंगी।
गूगल के प्रवक्ता माइकल एसिमन ने अनुसार अगर जरूरत पड़ी तो आगे और भी कुछ किया जायेगा। गूगल ने रूस के लिए अपना नेविगेशन सिस्टम भी बंद कर दिया है। इस कार्रवाई को यूक्रेन के अनुरोध पर अमल में लाया जाना बताया जा रहा है। क्योंकि शनिवार को यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्री मायखाइलो ने ट्वीट किया था कि उन्होंने रूसी चैनलों को बंद करने के लिए यू-ट्यूब से संपर्क किया है।
इसके पहले एलन मास्क यूक्रेन को दे चुके हैं सैटेलाइट इंटरनेट
अमेरिका के बड़े उद्यमी यूक्रेन की लगातार मदद कर रहे हैं। इसके पहले स्पेस एक्स के मालिक एलन मास्क यूक्रेन को सैटेलाइट इंटरनेट की सेवा दे चुके हैं। मास्क ने यूक्रेन के कहने पर महज 10 घंटों में यूक्रेन में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू कर दी थी।