जांजगीर। जांजगीर चांपा जिले में मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना सामने आई। बदमाशों ने यहां हनुमान मंदिरों में तोड़फोड़ की। यही नहीं बदमाशों ने मूर्तियां भी खंडित कर दी। घटना के बाद गुरुवार को दिनभर यहां हंगामा होता रहा। भाजयुमो व एबीवीपी ने इसे लेकर गुरुवार को चक्काजाम भी किया। लोगों का आक्रोश बढ़ता देख पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक युवक फरार बताया जा रहा है।
दरअसल मंदिरों में तोड़फोड़ की घटना करने वाले युवकों मंदिर परिसर में शराब पीने से मना किया गया था। जिससे नाराज होकर बदमाशों ने मोटरसाइकिल में घूम-घूम कर मंदिरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान बदमाशों ने जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में मिसदा गांव और शिवरीनारायण के केरा रोड और दुरबा गांव के पास स्थित हनुमान मंदिरों में तोड़फोड़ की। बदमाशों ने मूर्ति खंडित करने के साथ ही धर्म ध्वजा भी निकाल कर फेंक दी।
घटना के बाद क्षेत्र में काफी आक्रोश का माहौल था। गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने जमकर हंगामा किया था। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी अभिषेक पल्लव ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। हुलिए के आधार पर पुलिस व साइबर सेल ने मनीष साहू व संजू पटेल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वहीं तीसरा आरोपी राजेश साहू फरार है।
दो मंदिरों में स्थापित की मूर्तियां
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि तीनों मंदिर के सामने बैठकर शराब पी रहे थे। ग्रामीणों ने इसके लिए मना किया तो नशे और गुस्से में होने के कारण तीनों युवकों ने मंदिर में तोड़फोड़ कर दी। वहां से बाइक में निकल गए। बाइक में निकलते समय रास्ते में जो भी मंदिर दिखा वहां तोड़फोड़ करते हुए मूर्तियों को खंडित किया। एसपी पल्लव ने बताया कि पुलिस ने मिसदा गांव केरा रोड स्थित मंदिरों में मूर्तियां स्थापित कर दी है। वह इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।