कांकेर। जिले में आज शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक परिवार बाइक पर जा रहा था। सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार परिवार सड़क पर दूर तक जा गिरा। हादसे बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं 2 साल की मासूम का पैर कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान लोगों ने 112 को सूचना दी। हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बाइक को ठेकर मारने के बाद ट्रक चालक भाग गया। पुलिस ने अपराध दर्ज होने के बाद घटना के जिम्मेदार आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के चोरिया गांव निवासी रामनाथ सोरी अपनी पत्नी रेशमी सोरी और 2 साल की बेटी जिज्ञासा के साथ मेला देख देखने पास के गांव जा रहे थे। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। बाइक पर तीनों कांकेर सरोना मुख्य मार्ग पर पहुंचे जहां विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी।
ठोकर इतनी तेज थी कि बाइक सवार परिवार सड़क पर दूर जा गिरे। ट्रक की ठोकर से मोअरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के कारण बाइक सवार महिला रेशमी सोरी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 2 साल की मासूम जिज्ञासा का एक पैर कट कर अलग हो गया। वहीं रामनाथ सोरी को भी गहरी चोटें आई हैं। बाइक पर रामनाथ सोरी का भांजा भी सवार था जो घायल हुआ है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इधर हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।