रायपुर। स्टील निर्माण में काम आने वाली सिलिको मैगनीज की बड़ी चोरी रायपुर पुलिस ने पकड़ी है। इस मामले में रायपुर में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 32 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इस मामले में कई आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला सिलिको मैगनीज का है। सिलिको मैगनीज एक धातु है जिसका इस्तेमाल स्टील प्रोडक्ट तैयार करने में होता है। इस धातु से स्टील को आवश्यकतानुसार कठोरता मिलती है। आरोपियों द्वारा ट्रकों में स्टील मैगनीज लोड कर लाते और असली माल निकालकर पत्थर रंग कर भर देते थे।
रायपुर की पुलिस ने धातु की बड़ी चोरी के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये इतने शातिर हैं कि स्टील इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले धातु की जगह पत्थर रंगकर माल की सप्लाई करते थे और असल धातु बेच दिया करते थे। मामला करोड़ों के घपले का है, पुलिस चोरी के माल का हिसाब लगा रही है। फिलहाल पकड़े गए युवकों के पास से 32 लाख का माल मिला है।
इस मामले में विवेक अग्रवाल नाम शख्स ने उरला थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। विवेक अग्रवाल हीरा फेरो ऐलॉयश लिमि. और आलोक फेरो ऐलॉयश लिमि. के लिए ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। इन्हें दोनों कंपनियों से सिल्को मैगनीज़ का आर्डर मिला था। इन्होंने ने सही धातु भेजी लेकिन जब डिलवरी हुई तो माल में मिलावट पाई गई।
शिकायत के बाद जांच के दौरान पुलिस एक ट्रक के मालिक हेमराज यादव और रवि वर्मा के पास पहुंची तो पूरा खेल का पता चला। दोनों ने अपने ड्राइवर के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दिया। धातु चुराकर दूसरे को बेच दिया और असली सिलिको मैग्नीज की जगह पत्थर रंग कर डिलवरी कर
पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर अशोक और मनोज को भी पकड़ा। दोनों ने संतोष गाउतुरे नाम के शख्स के बारे में बताया जिसके लिए सभी काम कर रहे थे। पुलिस संतोष तक पहुंची। यहां पहुंचने के बाद पुलस को पता चला कि इन लोगों ने कई लोगों को सिलिको मैगनीज बेचा है।
पुलिस ने इस मामले में दुर्ग निवासी मोह. जासीफ, टाटीबंध रायपुर निवासी कुलवंत सिंह , राजा तालाब सिविल लाईन निवासी जमीरउद्दीन और न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर निवासी अनुराग शर्मा को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 18 टन सिलिको मैगनीज बरामद किया है। इस मामले ट्रक मालिक फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।