रायपुर। लोकसभा सांसद राहुल गांधी रायपुर पहुंच गए हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर दोपहर 12:00 बजे पहुंचे राहुल गांधी यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बस्तर के कलाकारों ने गौर मुकुट पहनाकर उनका छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले राहुल गांधी ने गैलरी में बने दंतेश्वरी मंदिर में माथा टेका।
इससे पहले रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने पहुंचे। रायपुर पहुंचने पर छत्तीसगढ़ की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद यहां से बस में सवार होकर सांसद राहुल गांधी व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य मंत्रियों व विधायकों के साथ साइंस कॉलेज मैदान की ओर रवाना हुए।
साइंस कॉलेज मैदान पहुंचने के बाद राहुल गांधी सीधे प्रदर्शनी स्थल पहुंचे। साइंस कॉलेज मैदान में सरकार द्वारा कृषि एवं सेवाग्राम प्रदर्शनी लगाई गई है। वहीं बस्तर संभाग के विभिन्न कलात्मक वस्तुओं का स्टाल भी लगाया गया है। राहुल गांधी ने प्रदर्शनी देखने के बाद बस्तर के कलाकारी की सराहना की। इस दौरान उन्होंने काफी देर तक कलाकारों के साथ बातचीत भी की।
राहुल गांधी ने प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान बस्तर डोम में दंतेवाड़ा के डेनेक्स के तहत कार्यरत महिलाओं-युवाओं से बात की। उन्होंने उनके अनुभव जाने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। बता दें डेनेक्स से कई कंपनियों ने पांच साल में 75 लाख उत्पाद बनाने के लिए साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के MOU किये हैं।
कुछ देर में होगा योजनाओं का शुभारंभ
लोकसभा सांसद राहुल गांधी कुछ ही देर में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ और ‘राजीव युवा मितान क्लब योजना’ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही वे महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले ‘सेवाग्राम’ तथा माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल चौथी बटालियन परिसर में स्थापित की जाने वाली ‘छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति’ का भूमिपूजन करेंगे।