दंतेवाड़ा। नक्सली अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी नक्सली मारा गया है। मृतक पर पांच लाख का इनाम घोषित था। घटना स्थल से पांच किलो का टिफिन बम भी बरामद किया गया है।
दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के मलंगिर एरिया क्षेत्र मे डीआरजी और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान एक नक्सली के मारे जाने के साथ ही कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार मारा गया नक्सली अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी पर थाना अरनपुर में 13 मामला दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि बुरगुम के जंगलों में बड़े नक्सली लीडरों के जमावड़े की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा से डीआरजी की टुकड़ियां निकाली गई थी। बुरगुम के जंगलों में पुलिस पार्टी के पहुंचते ही घात लगाए नक्सलियों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान जवानों ने मोर्चा सम्भालते ही जवानों ने जवाबी कारवाई की। फ़ाइरिंग के बाद जब जवानों ने मौक़े की पड़ताल की तो उन्हें वहां से एक नक्सली का शव मिला। शव की शिनाख्त हो चुकी है। उसकी पहचान एरिया कमांडर अर्जुन सोढ़ी के रूप में हुई है। उस पर पांच लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए घटनास्थल से ही जवानों ने एक पिस्टल, टिफ़िन बम सहित अन्य सामान बरामद किया है। दंतेवाड़ा में लगातार पुलिस के द्वारा नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है।
मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन यापन करेंः एसपी
दंतेवाड़ा एसपी सिदार्थ तिवारी ने नक्सलियों से अपील की है कि वे मुख्यधारा में लौटकर सामान्य जीवन यापन करें। घटना की एसपी तिवारी ने पुष्टि की है। जानकारी दी कि फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए। जहां से एक शव बरामद हुआ है, जिस पर इनाम घोषित था। स्थल से एक पिस्टल, कारतूस, पांच किलो का टिफ़िन बम के साथ अन्य सामग्री मिली है।
ग्राम बुरगुम के जंगल में हुई मुठभेंड़
एसपी के अनुसार माओवादी विरोधी अभियान के तहत 19 फरवरी को थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुरगुम के जंगल-पहाड़ियों में मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोड़ी के साथ बड़ी संख्या में माओवादियों के जमा होने की सूचना पर डीआरजी का बल रवाना हुआ था। एरिया डॉमिनेशन के दौरान ग्राम बुरगुम के जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस बल की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। मुठभेड़ बाद घटनास्थल की सर्चिंग पर एक माओवादी का शव मिला।
घटना स्थल से पिस्तौल के साथ मिला पांच किलो का टिफिन बम
इसकी पहचान बुरगुम, थाना अरनपुर निवासी मलांगेर एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मिलिशिया कमाण्ड इंचार्ज अर्जुन उर्फ लखमा सोढ़ी पिता नंदा सोढ़ी (34 वर्ष) के रूप में की गई। शव के पास से एक नग पिस्तौल, काले रंग का एक नग होलेस्टर, एक नग खाली खोखा मिला। वहीं घटना स्थल का बारिकी से सर्च करने पर एक जोड़ी काले रंग की नक्सली वर्दी, लगभग पांच किलोग्राम वजनी टिफिन बम, इलेक्ट्रानिक वायर, एक वायर कटर, टिफिन बम का स्वीच बटन, नक्सल साहित्य एवं दैनिक उपयोगी सामान बरामद हुआ।
(TNS)