तीरंदाज डेस्क। एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग अब पहले से बहुत आसान हो गई है। मगर, अब आप इसे और भी सुविधा के साथ करने के अलावा फ्री में सिलेंडर भी पा सकते हैं। दरअसल, डिजिटल भुगतान सेवा और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने नए यूजर्स के लिए शानदार डील का ऐलान किया है।
कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से एलपीजी सिलेंडर बुक करने वाले नए यूजर्स के लिए एक्साइटिंग डील्स की घोषण की है। नए ऑफर के साथ नए ग्राहक अपनी पहली बुकिंग पर 30 रुपए का फ्लैट कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
इंडियन, एचपी और भारत गैस के सिलेंडर बुक करने के लिए पेटीएम एप पर पेमेंट करते समय प्रोमोकोड ‘FIRSTCYCLINDER’ का इस्तेमाल करना होगा। तीनों ही गैस कंपनियों में यह कैशबैक ऑफर सिलेंडर बुकिंग पर लागू है। ग्राहकों के पास पेटीएम नाउ पे लेटर प्रोग्राम में नामांकन करके सिलेंडर बुकिंग के लिए अगले महीने भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है।
यह करना होगा
पेटीएम पर गैस सिलेंडर को बुक करने की प्रक्रिया काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने पेटीएम एप को ओपन करना है। उसके बाद रिचार्ज और बिल पेमेंट के सेक्शन में जाएं। यहां आपको बुक सिलेंडर का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।
इसके बाद गैस प्रोवाइडर का चयन करके आपको अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी आईडी और कंज्यूमर नंबर को दर्ज करना है। इसे करने के बाद पेमेंट सेक्शन में जाएं।
अब आपको कूपन कोड सेक्शन में अपना प्रोमो कोड दर्ज करके पेमेंट करनी है। भुगतान करने के बाद आपका कैशबैक आपके पेटीएम अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।