नारायणपुर। सोशल मीडिया पर नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप को एक युवा द्वारा कुत्ता कह कर संबोधित किया गया। मामला उछलने के बाद कोतवाली पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद भाजपा नेताओं ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। भाजपा नेताओं की लामबंदी के बाद पुलिस झुकी और हिरासत में लेने वाले युवक को लिखित बयान लेकर छोड़ दिया गया।
दरअसल यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी के बाद शुरू हुआ। बीते दिनों पुलिस की गोली से निर्दोष ग्रामीण की मौत हो गई। जिसे पहले पुलिस नक्सली बता रही थी वह आम ग्रामीण निकला था। इस दौरान स्थानीय विधायक द्वारा जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया। जिसकी फोटो शेयर करते हुए पर पोस्ट डाला गया। पोस्ट जरिए कहा गया कि विधायक के पास जन्मदिन मनाने के लिए समय है लेकिन निर्दोष ग्रामीण मनु राम नुरेठी के परिवार को सांत्वना देने की समय नहीं है।
इसी पोस्ट पर रियाज कुरैशी ने रिप्लाई करते हुए विधायक को कुत्ता कह कर संबोधित किया। रियाज कुरैशी द्वारा पोस्ट पर रिप्लाई किए जाने कोतवाली पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। रियाज कुरैशी पर पुलिस की कार्रवाई की खबर जैसे ही स्थानीय भाजपा नेताओं के पास पहुंची, सभी लामबंद होकर थाने पहुंच गए। यहां एक तरफा कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ सोशल मीडिया से शुरू हुआ हंगामा पुलिस के जी का जंजाल बन गया। भाजपा नेताओं ने ओडिशा और मध्य प्रदेश से होने वाले शराब तस्करी का मुद्दा उठा दिया। साथ ही खुलेआम जुआ व सट्टा के कारोबार पर भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इतना होने के बाद पुलिस को झुकना पड़ा। कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिए गए रियाज कुरैशी का लिखित बयान लेकर उसे छोड़ दिया।
3 घंटे की गई नारेबाजी
भाजपा नेताओं ने कोतवाली थाने के सामने लगभग 3 घंटे नारेबाजी की। इस दौरान जिले में चल रहे अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म करने की मांग भाजपा नेताओं ने की। बताया जा रहा है कि युवक को छोड़ने के बाद भाजपा नेताओं ने जय स्तंभ चौक पहुंचकर लोकसभा सांसद राहुल गांधी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला भी दहन किया।
एकतरफा कार्रवाई नहीं करेंगे बर्दाश्त
इधर इस मामले को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने कहा कि एक तरफा कार्यवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं पर अभद्र टिप्पणी होती है लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं करती। वहीं कांग्रेस विधायक के खिलाफ हुए टिप्पणी पर पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जबकि युवक ने इस मामले में माफी भी मांग ली थी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गौतम गोलछा ने भी कार्रवाई को गलत बताया। उन्होंने कहा कि आदिवासी युवक की मौत पर विधायक जश्न मना रहे हैं। जबकि उन्हें पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना चाहिए। इस पोस्ट पर रिप्लाई करने पर युवक को हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अगर इसी तरह सत्ताधारी नेताओं की शह पर एकतरफा कार्रवाई करेगी तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।