कांकेर। अंतागढ़ नारायणपुर मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। यह बैनर रावघाट एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए हैं। बैनर पोस्टर के माध्यम से नक्सलियों ने दो पत्रकार एक व्यापारी और बैंक कर्मियों को धमकी दी है। इन पर किसानों की जमीन जमीन हड़पने, बैंक से पैसा निकालने जैसे आरोप लगाए गए हैं। जिन्हें जन अदालत लगाकर सजा देने की बात कही गई है।
रावघाट एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर के माध्यम से कहा गया है कि स्थानीय आईसीआईसीआई बैंक में भ्रष्टाचार हो रहा है। बैंक के अधिकारी का घेराव करेंगे। नक्सलियों ने कहा है कि गरीब जनता को जरूरत के अनुसार बैंक कर्जा दे और जनधन खातों की जानकारी भी सही तरीके से दे। रावघाट एरिया कमेटी द्वारा लगाए गए एक बैनर में लिखा है कि जनधन खाता खोल कर लूटपाट करने वालों को जन अदालत में पेश करो।
जनधन खातों से गरीबों का पैसा निकालने वालों को जन अदालत लगाकर सजा देने की बात लिखी गई है। एक अन्य पोस्टर में ग्राम ताडोकी के किसानों की जमीन को लेकर लिखा गया है। इसमें मनोज जैन नाम के व्यापारी का जिक्र है। जिस पर 100 एकड़ जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाते हुए उसे सजा देने की बात कही गई है। नक्सलियों ने लिखा है गरीब किसानों की जमीन को कब्ज करने वाले मनोज जैन को जन अदालत में पेश करो।
यही नहीं रावघाट एरिया कमेटी ने नारायणपुर अंतागढ़ रेलवे लाइन के साथ ही टाउनशिप बसाई जाने का भी विरोध किया है। रामघाट एरिया कमेटी ने कहा है कि सामाजिक सार्वजनिक जमीन पर नजर रखने वाले गैर आदिवासी व्यापारी एवं रियल स्टेट व्यापारी को मार भगाओ। नक्सलियों द्वारा लगाए गए पोस्टरों की यहां चर्चा की जा रही है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।