जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में बुधवार सुबह एक खेत में खून से लथपथ युवक की लाश मिली। सुबह काम करने पहुंचे लोगों ने शव को सबसे पहले देखा। खून से लथपथ शव देखकर पहले तो वह काफी घबरा गए इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या धारदार हथियार से की गई है।
प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान भिलाई गांव निवासी राजेश देवांगन (26) पुत्र भीम देवांगन के रूप में हुई है( राजेश देवांगन पेशे से इंजीनियर था। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर को घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटा। देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। परिजनों को लगा कहीं काम से गया होगा देर रात तक घर आ जाएगा। लेकिन आज सुबह खेत में इंजीनियर युवक की खून से लथपथ लाश मिली।
यह पूरा मामला जांजगीर जिले के बलौदा थाना क्षेत्र का है। बलौदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्ती के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस के पास भी इसे लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। वहीं मौके पर डॉग स्क्वाड, फोरेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवक के किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है।
पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार आधी रात के बाद की हो सकती है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। मौके मिले साक्ष्य के अनुसार हत्या के बाद शव को यहां लाकर पैरा के नीचे दबा दिया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है सबसे पहले सब देखने वाले से पूछताछ की ग। हालांकि इस मामले में कोई क्लू अभी तक नहीं मिल पाया है। पुलिस को आशंका है कि लगा रही है कि पुराना विवाद हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल सभी एंगल से जांच की जा रही है।