भोपाल। मातृभाषा मंच की ओर से वार्षिक ‘मातृभाषा समारोह’ का आयोजन 26 एवं 27 फरवरी को किया जाएगा। इसके तहत मातृभाषा मंच विभिन्न भाषायी समाजों के बीच मातृभाषा के व्यावहारिक उपयोग को बढ़ावा देकर अच्छी पहल की जा रही है।
इस संबंध में 13 फरवरी को मध्यप्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक संतोष कुमार राऊत, भोपाल के प्रसिद्ध हॄदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सेठी, प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुनील मलिक और डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव ने समारोह के आमंत्रण पत्र का विमोचन किया और तैयारियों पर चर्चा की।
इस अवसर पर भोपाल में निवासरत भाषायी समाजों, उत्कल समाज, नेपाली समाज, पंजाबी समाज, मराठी समाज, सिंधी समाज, बंगाली समाज, छत्तीसगढी समाज, उत्तराखंड समाज, गुजराती समाज, कन्नड़ समाज, मलयाली समाज, तेलगु समाज, तमिल समाज और राजस्थानी समाज सहित अन्य के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बता दें कि ऐसे आयोजन से मातृभाषा मंच द्वारा विभिन्न भाषायी समाजों के बीच मातृभाषा के व्यावहारिक उपयोग को बढ़ावा देकर अच्छी पहल की जा रही है। मातृभाषा के सूत्र से परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण एवं नवीन पीढ़ी को हस्तांतरित करने के कार्य में सहयोग एवं समन्वय का कार्य किया जा रहा है। इससे एक-दूसरे समाजों के बीच भाषाई विचारों के साथ व्यावहारिक बातों का भी आदान-प्रदान होता है। वहीं साहित्य रचना में भी नई पीढ़ी को मार्गदर्शन मिलता है।
उसी अनुक्रम में इस वर्ष ‘तृतीय मातृभाषा समारोह’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय आयोजन में मुख्य आकर्षण के रूप में विभिन्न भाषायी समाजों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। जहां अनेक समाजों के स्वास्थ्यवर्धक पकवानों व खाद्य सामानों की जानकारी मिलेगी। प्रदर्शनी का अवलोकर कर इसकी जानकारी ली जा सकती है। बौद्धिक विमर्श ‘संज्ञान’ का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस बार आयोजन दो दिनों का है। इस समारोह को लेकर अनेक समाजों के बीच उत्साह का माहौल है। इसमें हर वर्ग को अपनी भागीदारी देने का मौका मिलेगा।
(TNS)