तीरंदाज डेस्क। IPL 2022 को लेकर बीसीसीआई द्वारा शेड्यूल फाइनल कर लिया गया है। आईपीएल 2022 का आगाज 27 मार्च से हो सकता है। इस संबंध में बीसीसीआई के अधिकारिक सूत्रों से जानकारी मिली है। हालांकि बीसीसीआई ने इसकी घोषणा नहीं की है। संभावना जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक का पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा।
बता दें इस बार आईपीएल में 8 की जगह 10 टीमों को शामिल किया गया है। इस बार दो नई फ्रेचायजी अहमदाबाद व लखनऊ की दो टीमें आईपील से जुड़ गई हैं। गुजरात टाइटन्स व लखनऊ सुपर जाइंटस नाम की दो टीमें इस बार आईपीएल में अपना जलवा बिखेरेंगी। हाल ही हुए ऑक्शन में इन दोनों टीमों ने भी देश विदेश के कई खिलाड़ियों को अपने पाले में किया है।
टीमें बढ़ने से मैचों की संख्या भी बढ़ी
आईपीएल 2022 में इस लीग मैचों की संख्या बढ़ गई है। इस बार लीग दौर में कुल 70 मैच खेले जाएंगे। इससे पहले पिछले साल तक 56 लीग मैच होते थे। आईपीएल 2022 के सभी लीग मैच मुंबई व पुणे के स्टेडियमों में खेले जाएंगे। वहीं प्लेऑफ के सारे मैच अहमदाबार के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुंबई में खेले जाने वाले सभी मुकाबले वानखेड़े, ब्रेबोर्न, डॉ डीवाई पाटिल और रिलायंस जियो स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि BCCI इस माह के सप्ताह टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है।
12 व 13 फरवरी को हुआ था मेगा ऑक्शन
बता दें इससे पहले आईपीएल 2022 के लिए 12 व 13 फरवरी को मेगा ऑक्शन हुआ था। इस दौरान देश विदेश के 590 खिलाडियों पर बोली लगाई गई थी। दो दिन चले मेगा ऑक्शन में 204 खिलाड़ी टीमों की पसंद बने वहीं बाकी के हाथ निराशा लगी। इस नीलामी में भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज इशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा।