तीरंदाज डेस्क। रूस-यूक्रेन में बन चुकी युद्ध की परिस्थितियों के बीच भारत सरकार की चिंता वहां रह रहे करीब 20,000 भारतीयों की है। इसमें से करीब 18,000 छात्र हैं। ताजा खबर यह है कि भारत सरकार ने इन छात्रों को स्वदेश लाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है।
एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए रवाना हो चुकी है, जो आज ही भारतीय छात्रों को लेकर नई दिल्ली लौटगी। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ऐसी तीन फ्लाइट का इंतजाम किया है। आज पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी है।
भारत सरकार पहले ही जारी कर चुकी चेतावनी
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ये फ्लाइट्स कीव के बोरीस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेंगी और यहीं से उड़ान भी भरेंगी। पिछले सप्ताह एयर इंडिया कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग खोले गए थे।
इससे पहले टाटा समूह द्वारा संचालित इन एयरलाइन ने एक ट्वीट में लिखा था- ‘एयर इंडिया 22 और 26 फरवरी को भारत-यूक्रेन (बोरीस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगा। एयर इंडिया बुकिंग कार्यालयों के साथ ही वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।’ यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने पहले ही अपने नागरिकों, विशेष रूप से ऐसे छात्रों को रूस के आक्रमण पर बढ़ती आशंकाओं के बीच अस्थायी रूप से कीव छोड़ने के लिए कहा है, जिनका वहां रुकना आवश्यक नहीं है।
बताते चलें कि रूस और यूक्रेन के बीच स्थितियां हाथ से निकल रही हैं। रूस ने पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही इलाकों-डोनेस्क और लुहांस्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी। साथ ही उनके साथ रूस के सुरक्षा समझौते का भी एलान करते हुए उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठा ली है।