तीरंदाज डेस्क। पिछले पांच वर्षों में ओडिशा में शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या में गिरावट हुई है। मगर, इसके बावजूद शराब की खपत लगभग दोगुनी हो गई है। दरअसल, अब यहां महिलाएं भी काफी संख्या में शराब पीने लगी हैं। यह खुलासा हुआ है राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में। रिपोर्ट में बताया गया है कि राज्य में 15 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं में शराब की खपत 2015-16 में 2.4 प्रतिशत थी, जो 2020-21 में लगभग दोगुनी बढ़कर 4.3 प्रतिशत हो गई है।
वहीं, पुरुषों के मामले में दर 39.3 फीसदी से घटकर 28.8 फीसदी पर आ गई है। ताजा सर्वे में यह मिथक टूटा कि शहरी लोग ज्यादा शराब पीते हैं। एनएफएचएस-5 से खुलासा हुआ कि ओडिशा के ग्रामीण इलाकों में 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष और महिलाएं, शहरी पुरुषों और महिलाओं की तुलना में ज्यादा शराब पीते हैं। सर्वे में पता चला कि 22.7 फीसदी शहरी पुरुषों के मुकाबले 30.2 फीसदी ग्रामीण पुरुष शराब पीते हैं।
इसी तरह राज्य के शहरी क्षेत्रों में शराब पीने वाले पुरुषों की संख्या 32.2 प्रतिशत से घटकर 22.7 प्रतिशत हो गई है। जबकि शराब पीने वाली महिलाओं के मामले में ग्रामीण और शहरी हिस्सा क्रमशः 4.9 प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत है। हालांकि, पिछले पांच साल के दौरान शहरी महिलाओं के शराब पीने में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है क्योंकि यह केवल 0.1 प्रतिशत (1.3 प्रतिशत से 1.4 प्रतिशत) तक बढ़ा है।
शराब के साथ ही महिलाओं के तंबाकू सेवन में पुरुषों की तुलना में काफी वृद्धि हुई है। साल 2015-16 के दौरान केवल 17.3 प्रतिशत महिलाएं तंबाकू सेवन करती थीं, जबकि ताजा सर्वे में शामिल कम से कम 26 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि वे अब तंबाकू खा रही हैं। इस मामले में भी ग्रामीण महिलाएं, शहरी महिलाओं की तुलना में काफी आगे हैं।
गांवों में 26 फीसद महिलाएं और शहरों में 16.6 फीसद महिलाएं ही तंबाकू का सेवन करती हैं। तंबाकू खाने वाले पुरुषों की संख्या में भी पहले की तुलना में कमी दर्ज की गई है। उनका प्रतिशत 55.9 प्रतिशत से घटकर 51.6 प्रतिशत हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के तंबाकू सेवन 58.8 फीसदी से घटकर 54.1 प्रतिशत और शहरी क्षेत्रों में 45.3 फीसदी से घटकर 40.5 प्रतिशत हो गया है।