तीरंदाज डेस्क। कर्नाटक में हिजाब को लेकर बवाल बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को यहां इस मामले में लगी चार याचिकाओं को लेकर कोर्ट द्वारा सुनवाई की जा रही है। वहीं दूसरी ओर उडुप्पी के एक कॉलेज में हिजाब व भगवा के नाम पर बवाल हो रहा है। यहां हिजाब के खिलाफ भगवा गमछा पहन कर कई छात्र पहुंचे और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे। यह सुन हिजाब पहने लड़की ने भी अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उडुप्पी के कॉलेज परिसर में भगवा गमछा पहने कई छात्र पहुंचे। इन छात्रों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। इस दौरान हंगामा बढ़ता देख कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को भी बुला लिया था। भगवाधारी छात्रों के हंगामे को देख हिजाब पहने छात्राएं भी काफी आक्रोशित दिखी। उन्होंने भी कॉलेज परिसर में अल्लाह हू अकबर के नारे लगाए।
बता दे कर्नाटक में हिजाब को लेकर यह सारा बवाल 1 जनवरी से शुरू हुआ था यहां उडुपी के एक कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर छात्राओं को क्लासरूम में बैठने से रोक दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने नई यूनिफॉर्म पॉलिसी को इसकी वजह बताया वह इस मामले में लड़कियों ने कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी।
एक अन्य मामले में कुंडापुरा कॉलेज कि छात्राओं को भी हिजाब पहनकर क्लास रूम में बैठने नहीं दिया गया। इस मामले में भी छात्राओं ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। छात्राओं का कहना है कि इस्लाम में हिजाब अनिवार्य है इसलिए वह हिजाब के बिना कक्षाओं में नहीं बैठ सकती। छात्राओं ने हाईकोर्ट से हिजाब के साथ क्लास अटेंड करने की अनुमति मांगी है।
हाई कोर्ट में हो रही है सुनवाई
इस मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई की जा रही है। कर्नाटक हाईकोर्ट हिजाब को लेकर लगी याचिकाओं पर अलग-अलग सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि कोई भी फैसला जन भावनाओं को देखकर नहीं लिया जाएगा। कानून संविधान के मुताबिक चलेगा। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट ने सुनवाई रोक दी है। 3:00 बजे के बाद दोबारा इस पर सुनवाई शुरू होगी।