तीरंदाज डेस्क। कर्नाटक के कॉलेज से शुरू हुआ हिजाब विवाद धीरे धीरे देश की बड़ी समस्या बन गया है। ताजा घटनाक्रम में एआईएमआईएम चीफ व हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सियासत तेज कर दिया है। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इंशाअल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।
बता दे हिजाब विवाद की शुरुआत कर्नाटक के उडुपी शहर से हुई थी। यहां एक कॉलेज में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को क्लास रूम में बैठने नहीं दिया। इसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है। इस मामले में छात्राओं ने हाई कोर्ट में याचिका लगाकर हिजाब पहनकर क्लासरूम में बैठने की अनुमति मांगी है। इस मामले में फिलहाल कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई लंबित है। सोमवार को इस पर सुनवाई होनी है।
इस बीच राजनीतिक गलियारों में रोज हिजाब विवाद को लेकर कुछ ना कुछ देखने वाला सुनने को मिल रहा है। ताजा मामले में असदुद्दीन ओवैसी द्वारा किए गए ट्वीट से सियासत गरमा गई है। ट्विट के माध्यम से आवैशी ने कहा है कि इंशा अल्लाह एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी।
जाने क्या बोले ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो ट्वीट कर कहा है कि हमारी बच्चियां अगर अपने माता पिता से बोलेंगी कि वे हिजाब पहनना चाहती हैं। तो उनके माता-पिता भी उसे आजादी देंगे। वह यह कहेंगे कि हिजाब पहनो बच्चों कौन रोकता है यह हम देखेंगे। यही नहीं ओवैसी ने यह भी कहा कि हिजाब पहनकर बच्चियां डॉक्टर, कलेक्टर, बिजनेस वूमेन व एसडीएम तक बनेंगी।
ओवैशी ने कहा मैं रहूं या ना रहूं एक दिन एक हिजाबी प्रधानमंत्री भी बनेगी और यह पूरा देश देखेगा। इससे पहले एक बयान में ओवेशी ने कहा था कि हिजाब पहले का हक संविदान देता है। आपकी मर्जी है कि आप हिजाब पहने या चादर। कोई भी बच्ची बिना डरे हिजाब पहने। मुस्लिम महिलाएं बिना डरे हिजाब पहने।