तीरंदाज डेस्क। फेसबुक पर रील्स यानी शॉर्ट वीडियो शेयर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। फेसबुक रील्स की ग्लोबल लॉन्चिंग होने के साथ ही यह दुनियाभर के करीब 150 देशों में फैल गया है। इसे एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। अब इस पर रील्स बनाकर आप सिर्फ अपना और दूसरों का मनोरंजन ही नहीं करेंगे, बल्कि इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं। फेसुबक रील्स सबसे पहले साल 2020 में टिकटॉक को टक्कर देने के लिए शुरू किया गया था।
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक अगले कुछ सप्ताह में पायलट बेसिस पर यह पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत रील्स बनाने वाले लोग फेसबुक के जरिये कमाई भी कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि फेसबुक ने यह फैसला कंटेट क्रिएटर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने टिकटॉक से मिल रही चुनौती को देखते हुए लिया है।
मेटा ने बताया कि वह पायलट बेसिस पर रील बनाने वाले कंटेट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापन से होने वाली कमाई को साझा करने जा रही है। फेसबुक ने बताया कि वह भारत में इसे जल्द लॉन्च करने की सोच रहा है, जो इसका सबसे बड़ा बाजार है।
रील्स पर ऐसे आएगा विज्ञापन और होगी कमाई
मौजूदा सिस्टम के तहत यूजर्स एक के बाद एक रील बिना किसी रोकटोक के देखते चले जाते हैं। अभी इसमें बीच में कोई विज्ञापन नहीं आता है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत जो कंटेट क्रिएटर्स इससे जुड़ेंगे, उन्हें दो में किसी एक विज्ञापन फॉर्मेट को चुनना होगा। इन विज्ञापनों से होने वाली कमाई के एक हिस्से को लोगों के साथ साझा करेगा।