बीजापुर। शादी के महज चार दिनों पहले ही वह सपन टूट गया जिसके लिए दो दिल बचपन से देखा था। एक हादसे ने वर्षों का इंतजार, तपस्या छीन ली। चार दिनों बाद जिन घरों में शहनाइयां बजनी थी वहां दो परिवार में मातम छा गया है। चार दिनों बाद जिस जवान का जीवन साथी बनना था उस दुल्हन की जुबान से एक ही बात निकल रही.. उसने वादा टोड़ दिया..
एक दुखद घटना अनुसार छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के एक जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई। महज 25 वर्ष के जवान विजय मरपल्ली की आगामी 24 फरवरी को शादी बीजापुर में ही होने वाली थी। शादी से पांच दिन पहले बीते 19 फरवरी को विजय मरपल्ली का निधन हो गया। वह 17 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है। दूल्हे के परिवार के साथ ही होने वाली दुल्हन के गांव में भी शोक की है।
हादसे की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक बीजापुर के केसई गुड़ा गांव निवासी विजय मरपल्ली सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन के बासागुड़ा कैप्म में पदस्थ था। 24 फरवरी को होने वाली शादी के लिए वे 3 फरवरी से छुट्टी पर थे। इस दौरान वे अपनी शादी का कार्ड व रिश्तेदारों को कपड़े बांट रहा था।
इसीद दौरान 17 फरवरी को वह शादी का कार्ड बांटने व रिश्तेदारों को कपड़े देने मद्देड़ गए थे। यहां से लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर गिर गई। भोपालपट्टनम में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीजापुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था। यहां से परिजन उन्हें तेलांगाना के एनमाकोंडा लेकर गए, जहां इलाज के दौरान 19 फरवरी को विजय ने दम तोड़ दिया।
होने वाली दुल्हन से जवान को था 10 साल से प्यार
घटना से दुखी विजय के भाई विनोद मरपल्ली ने बताया कि पिता का देहांत हो चुका है। तीन भाइयों में विजय मझला था। जिस लड़की से वह पिछले 10 साल से प्रेम करता था, उसी के साथ उसकी शादी 24 फरवरी को होने वाली थी। शादी से पहले बड़ी अनहोनी हो गई।
सपना टूट गया, किया वादा तोड़ गया
विजय की होने वाली पत्नी व प्रेमिका रेश्मा यालम रोते हुए कहीं स्कूल के दिनों से ही विजय और उसमें प्रेम था। विजय ने मरपल्ली में अच्छा घर बनाने और अच्छी जिंदगी देने का वायदा किया था। हमने कई सपने देखे थे, लेकिन उसने वायदा तोड़ दिया।
(TNS)