बेमेतरा। जिले के साजा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ एक बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। किसान से जमीन डायवर्सन के नाम पर बाबू से घूस मांगी थी। किसान की शिकायत पर एसीबी ने प्लान बनाया। सोमवार को किसान को भेजकर एसीबी ने घूसखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला साजा एसडीएम कार्यालय का है। यहां एक बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। यह पूरी कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरों द्वारा की गई है। एसीबी द्वारा शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल मामले में एसडीएम कार्यालय के बाबू से पूछताछ की जा रही है।
बेमेतरा के साझा एसडीएम कार्यालय में एचएस कश्यप बाबू है। ब्लॉक का एक किसान अपनी जमीन के डायवर्सन के लिए बाबू के चक्कर लगा रहा था। डायवर्सन के लिए बाबू ने किसान से एक लाख रुपए घूस मांगी। किसान इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था। कई मिन्नते करने के बाद भी बाबू ने किसान की जमीन का डायवर्सन नहीं किया।
इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों में की। किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि डायवर्सन के नाम पर बाबू एक लाख रुपए मांग रहा है जिसे देने में वह असमर्थ है। इसके बाद एसीबी ने बाबू को घेरने का प्लान बनाया। एसीबी के कहने पर किसान बाबू से मिला और एक लाख की जगह 50 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
एसीबी ने 50 हजार रुपए देकर किसान को बाबू के पास भेजा। एसीबी ने रुपयों पर पहले से निशान बना दिए थे। किसान बाबू से मिला और डायवर्सन के एवज में उसे 50 हजार रुपए दे दिए। अभी बाबू एचएस कश्यप ने रुपए गिनने शुरू ही किया था कि एसीबी की टीम ने धावा बोल दिया। बाबू को 50 हजार की घूस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल एसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है।