तपकरा। अवैध काम से धान के बिचौलियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे उनके काम में बाधक बनने वाले किसी को भी नहीं छोड़ेंगे.. ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है क्यों कि गड़बड़ी की जांच में पहुंचे प्रशासन के कर्मचारी पर बिचौलिए ने ताबड़तोड़ हमला जो कर दिया।
खबर जिले के तपकरा से आ रही है। यहां के मसूरी घाट में धान टोकन का सत्यापन करने गए एक पटवारी के उपर एक बिचौलिए ने लात-घुसों से हमला कर दिया। पटवारी किसी तरह जान छुड़ाकर भाग गए, लेकिन इस घटना के बाद आरोपी बिचौलिए के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने फरसाबहार पटवारी संघ के अलावा एसडीएम और तहसीलदार तपकरा थाना पहुंचे हैं। बिचौलिए छोटे किसानों को थोड़े पैसे का लालच देकर उनकी ऋण पुस्तिका अपने पास रख लेते हैं।
घटना मामले में बताया जा रहा है कि मसूरी घाट के किसान निस्टोर के घर टोकन सत्यापन के लिए गया था क्योंकि किसान के नाम से 70 क्विंटल का टोकन कटा हुआ था, लेकिन किसान ने बताया कि उसे पता नहीं है कि उसके नाम से कोई टोकन कटा है, न ही उसके पास कोई धान है। किसान से पटवारी पूछताछ कर ही रहे थे, तभी एक बिचौलिया वहां आ गया और पटवारी कुछ समझ पाते कि उसके उपर लात-घुसों से हमला करना शुरू कर दिया। घटना गुरुवार की शाम 6 बजे की बताई जा रही है।
राजस्व विभाग के अधिकारी और पटवारी संघ ने पूरे मामले की शिकायत तपकरा थाने में कर दी है। पुलिस मामले पर एफआईआर दर्ज कर रही है। आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें कि पूरे प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में बिचौलियों का जमावड़ा देखा जा सकता है। वे ऐसे किसानों पर नजर रखते हैं जिनके खेतों में धान का उत्पादन कम हुआ हो। बिचौलिए छोटे किसानों को थोड़े पैसे का लालच देकर उनकी ऋण पुस्तिका अपने पास रख लेते हैं।
(TNS)