रायपुर। राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी का बवाल रविवार को भी जारी रहा। विधानसभा थाने के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार को भी प्रदर्शन किया। इस दौरान पूरी मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी मौके पर पहुंचे और पूर्व मंत्री राजेश मूणत से बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों की कार्यवाही की मांग की।
बता दें शनिवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के रायपुर दौरे पर कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे। वीआईपी रोड पर काला झंडा दिखाने की तैयारी में खड़े कांग्रेसियों से भाजपा के कार्यकर्ता भिडे। मौके पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत भी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस और पूर्व मंत्री के बीच जमकर झड़प भी हुई। शाम तक पुलिस ने पूर्व मंत्री राजेश को हिरासत में ले लिया। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
रविवार को विधानसभा थाने के सामने प्रदर्शन के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का दूसरा दल पहुंच गया। प्रदर्शन करने के लिए वहां दरी बिछाना शुरू किया था कि पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं पुलिस से उलझ गए। हंगामा बढ़ता देख अतिरिक्त बल को भी बुलाना पड़ा। कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना शीर्ष नेताओं को दी। सूचना मिलने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
पूर्व मंत्री मूणत का आरोप पुलिसकर्मियों ने की थी मारपीट
इधर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। राजेश मूणत ने कहा है कि पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए थे और उन्होंने इस दौरान उनसे मारपीट की थी। इधर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहां है कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही नहीं होती तब तक थाने में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस बीच राजभवन तक मार्च निकालने व राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। इसके बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को रायपुर बंद की घोषणा की गई है।