दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई एसबीआई मैनेजर के साथ धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इन चारों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एटीएम कार्ड व डेढ़ लाख रुपए जब्त किया गया है।
इस मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को जिले के एसपी बद्रीनारायण मीणा ने बताया कि 4 आरोपियों को हरियाणा, पंजाब व बिहार से गिरफ्तार किया गया। सभी को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। इनके पास से एटीएम कार्ड के अलावा कुछ बैंकों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं एसपी मीणा ने बताया कि इस मामले में और भी आरोपी है जो फरार हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
जानें क्या था मामला
24 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक की अग्रसेन चौक स्थित एसबीआई के ब्रांच मैनेजर अनुरंजन कुमार को मोबाइल पर कॉल कर अनजान व्यक्ति ने प्रतिष्ठित व्यापारी मध्यानी का पार्टनर होने की बात कहकर अलग-अलग खातों में 18 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए थे। बैंक मैनेजर अनजान कॉलर द्वारा दी गई जानकारी व बैंक डिटेल से उसके झांसे में आ गया था।
18 लाख रुपए ट्रांसफर होने के बाद बाद दोबारा जब अनजान कॉलर ने रुपए ट्रांसफर करने की बात कही तब जाकर बैंक मैनेजर को ठगी का अहसास हुआ। बैंक मैनेजर ने इस सबंध में कैलाश मध्यानी से संपर्क किया तो उन्होंने ऐसे किसी भी लेनदेन की जानकारी होने से इंकार किया। इसके बाद उन्होंने मोहन नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी बद्रीनारायण मीणा ने विशेष टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। काल डिटले के आधार पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में विकास ढिगरा विकासपुरी जालघर पंजाब, पुनीत गौतम फरीदाबाद हरियाणा, मुन्ना साव जिला हुगली तथा पवन माझी जिला सिवान बिहार को गिरफ्तार किया गया है।