तीरंदाज डेस्क। यूक्रेन पर रुसी हमले की आशंका बढ़ती जा रही है। ऐसे में वहां रह रहे हजारों भारतीयों पशोपेश में फंस गए हैं। भारत सरकार ने अभी तक वहां से भारतीयों को निकलाने के लिए किसी विशेष विमान की व्यवस्था नहीं की है। यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय वहां से जल्द से जल्द लौटना चाहते हैं कि लेकिन इतनी बड़ी संख्या के लिए हवाई यात्रा की सुविधा ही नहीं है। ऐसे में उन भारतीयों की मदद के लिए एयर इंडिया आगे आया है।
एयर इंडिया ने अगले हफ्ते भारत और यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करने का फैसला किया है। कंपनी के बयान के मुताबिक, एयर इंडिया 22, 24 और 26 फरवरी 2022 को भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित करेगी। इन उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है और एअर इंडिया के बुकिंग कार्यालयों, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है।
यूक्रेन में रूस के हमले की आशंका को देखते हुए कीव में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यूक्रेन में रह रहे भारतीयों से यूक्रेन छोड़ने और इस देश के भीतर सभी गैर-जरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा था। इस एडवाइजरी से भारतीय छात्रों में दहशत पैदा हो गई और उड़ानें कम होने की वजह से फ्लाइट्स की टिकटों की कीमतें आसमान छूने लगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं, जिसमें से 18 हजार भारतीय छात्र हैं। यूक्रेन के शिक्षा और विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, यूक्रेन में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों में से 24 फीसदी भारतीय हैं। उधर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा है कि यूक्रेन-रूस सीमा पर वास्तव में क्या हो रहा है, इस बारे में हम ठोस कुछ नहीं कह सकते। अभी तक लोगों की वहां से निकासी पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन के हालात पर हम नजर रख रहे हैं। दूतावास सामान्य तरीके से काम कर रहा है। विदेश मंत्रालय भारत और यूक्रेन के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालयों और अन्य एयरलाइन्स से बातचीत कर रहा है।