कोझिकोड। भाग्य जब साथ देता है, तो एक ही झटके में इंसान की जिंदगी 180 डिग्री बदल जाती है। वह फर्श से अर्श का सफर एक दिन में तय कर लेता है। कुछ ऐसा ही हुआ है केरल के 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर मम्मिक्का के साथ, जो इन दिनों इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं। कोझिकोड जिले के रहने वाले मम्मिक्का अभिनेता विनायकन की तरह दिखते थे, लेकिन दोनों की जिंदगी में जमीन-आसमान का फर्क था।
इसी दौरान फोटोग्राफर शारिक की नजर मम्मिक्का पर पड़ी और उन्होंने दिहाड़ी मजदूर की एक फोटो खींचकर अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया था। विनायकन जैसा दिखने की वजह से मम्मिक्का की यह फोटो वायरल हो गई।
इसके बाद शारिक ने अपनी वेडिंग सूट कंपनी के लिए माडलिंग करने के लिए मम्मिक्का से कहा। फोटो शूट से पहले मम्मिक्का का मेकओवर किया गया और इसका एक वीडियो बनाया कर इंस्टाग्राम पर डाला गया। इसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है। पिछले हफ्ते साझा किए जाने के बाद से इसे 23 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

मेकओवर के पहले मम्मिक्का।
लुंगी और शर्ट की जगह सूट और सनग्लास पहनकर मम्मिका की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो गई हैं। हजारों लोग इस नए माडल को बधाई दे रहे हैं। शारिक ने कहा कि उन्हें अपनी कंपनी के माडल के तौर पर मम्मिक्का से बेहतर कोई नहीं लगा। फोटोशूट की तस्वीरों से साबित हो चुका है कि वह गलत नहीं थे।

मेकओवर के बाद मम्मिक्का।
इन तस्वीरों में मम्मिक्का क्लासिक ब्लेजर और ट्राउजर के साथ हाथ में आइपैड लेकर बैठे दिख रहे हैं। मम्मिक्का अपनी शोहरत का श्रेय शारिक को देते हुए कहते हैं कि अब वह अपने मजदूरी के काम के साथ-साथ माडलिंग में भी कोशिश करना चाहेंगे।