रायपुर। मुंगेली के पथरिया में सरकारी स्कूल में 32 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। सभी बच्चों को होम आइसोलेट किया गया है। कुछ दिन पहले कुछ शिक्षकों के साथ स्टॉफ संक्रमित मिले थे। इसके बाद बच्चों की भी जांच की गई। इसमें उनके संक्रमित होने का पता चला।
इतनी संख्या में बच्चों को संक्रमित होने की सूचना के बाद फिलहाल स्कूल को बंद कर दिया गया है। पथरिया ब्लॉक में संक्रमण दर कम होने से यहां स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सभी खुले हुए थे।
कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में खुलेंगे स्कूल
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार से 8वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे।जिला प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि,पैरेंट्स सहमत होंगे तभी बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा, अन्यथा ऑनलाइन पढ़ाई करानी होगी । इधर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भी 1 फरवरी से 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं।
दुर्ग जिला में कोरोना के कारण पिछले 10 दिनों में 40 मौत हुई है। रिकवरी तेजी से हो रहा है, पर कोरोना का खतरा टला नहीं है। दुर्ग जिला में कोरोना का आंकड़ा देखने से लगता है कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। अभी भी सावधान रहने की जरूरत है। जितने तेजी से संक्रमण फैल रहा है उससे ज्यादा तेजी से रिकवर भी हो रहा है। अभी कुछ दिनों से पॉजिटिव की संख्या कम हो रही है। लेकिन यह भी है कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ेगी तो पॉजिटिव दर भी बढ़ सकती है।
ये है दुर्ग जिला का पिछले 10 दिन का आंकड़ा
21 जनवरी को 3641 टेस्टिंग, 665 पॉजिटिव, एक की मौत हुई। 22 जनवरी को 3538 टेस्टिंग, 665 पॉजिटिव वहीं 4 की मौत हुई थी। 23 जनवरी 1717 टेस्टिंग, 873 पॉजिटिव और 2 की मौत हुई थी। 24 जनवरी 2909 टेस्टिंग में 780 पॉजिटिव वहीं 4 की मौत, 25 जनवरी को 3051 टेस्टिंग में 892 पॉजिटिव में से 6 लोगों की मौत हुई थी। 26 जनवरी 1526 टेस्टिंग में 415 पॉजिटिव में एक की मौत, 27 जनवरी को 2745 टेस्टिंग में 877 पॉजिटिव में 5 की मौत, 28 जनवरी 2234 टेस्टिंग में 421 पॉजिटिव में 3 की मौत, 29 जनवरी को 1912 टेस्टिंग में 496 पॉजिटिव में 5 की मौत, 30 जनवरी को 1579 पॉजिटिव में 4 मौत और 31 जनवरी को 2460 की टेस्टिंग में 364 पॉजिटिव में 5 की मौत हो गई है।
(TNS)