भिलाई। रविवार को सुबह छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हुई। राजधानी रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, कोरबा सहित बस्तर और सरगुजा संगम संभाग में हल्की, मध्यम व तेज बारिश दर्ज की गई। छत्तीसगढ़ में अचानक बदले मौसम का कारण पाकिस्तान व दक्षिण पश्चिम राजस्थान के ऊपर बने हवा का चक्रवाती घेरा है। इसके असर से छत्तीसगढ़ का मौसम बदल गया है।
छत्तीसगढ़ में मौसम का बदलाव शनिवार को भी देखने को मिला। शनिवार रात को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई जो रविवार सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही। रविवार सुबह कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। दुर्ग भिलाई के शहरी क्षेत्र के कई हिस्सों में भी सुबह से धूप व बारिश का दौर चलता रहा। इस दौरान कभी तेज तो कभी हल्की बारिश होती रही।
मौसम विभाग ने की थी भविष्यवाणी
दो दिन पहले छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग ने कहा था कि 22, 23 व 24 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम व तेज बारिश होगी। साथ ही कुछ हिस्सों में ओले भी गिरेंगे। मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार रविवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई। हालांकि इसके बाद धूप भी निकली। सुबह से बादलों और सूरज के बीच लुका छिपी का दौर चलता रहा।
अगले 48 घंटों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा है छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे महत्वपूर्ण रहेंगे। सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग व दुर्ग संभाग के कई हिस्सों में बारिश होगी। आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि राजस्थान व पाकिस्तान के ऊपरी क्षेत्र में बने चक्रीय घेरे के कारण सोमवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। रायपुर संभाग व बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम बारिश होगी।