इंदौर। छत्तीसगढ़ से हीरा चुराकर मध्य प्रदेश में बेचते का मामला सामने आया है। इसमें शामिल दो आरोपियों से बहुत से हीरे बरामद किया गया है। हिरासत में लेकर पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है कि ये काम वे कब से कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश के इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore crime branch) ने दो हीरा चोरों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों गरियाबंद (छत्तीसगढ़) से हीरा चोरी कर लाते थे।
बताया गया कि आरोपी इसके बाद इंदौर और आस-पास के जिलों में सस्ते दामों पर चोरी के हीरों को बेच देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास इतना अधित हीरा जब्त किया कि, उसे देखकर पुलिस का सिर भी चकरा गया।
पुलिस ने दोनों आरपियों के पास से 55 हीरे जब्त किए हैं। जब्त हीरे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख 51 हजार रुपए आंकी गई है।
बता दें कि पुलिस को हीरे की तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत वे नजर रखे हुई थी। सूचना पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने हीरे की चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को धर दबोचा। बताया गया कि दोनों आरोपी अवैध लाभ के लिए चोरी के हीरे सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में घूम रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से कुल 55 नग हीरे और 2 मोबाइल जब्त किए गए हैं।
दरसअल इंदौर क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास चोरी के हीरो को ओने-पोने दामो में बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताए स्थान शिव मंदिर के पास से दो आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपियों ने अपना नाम तेजा उर्फ अशोक और विक्की उर्फ विक्रम बताया। दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 55 नग हीरा (खनिज पत्थर के रुप में) मिले। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद क्षेत्र से होरों को चोरी कर लाया है। उनके पास से क्राइम ब्रांच ने 55 नग हीरे बरामद किए। जब्त हीरे की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपए आंकी गी है। पुलिस ने माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
(TNS)