जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के पुनर्वास के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। नक्सली हिंसा के बीच उनके आत्मसमर्पण का सिलसिला भी लगातार चल रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना में आत्म समर्पण किया है। नक्सलियों ने तेंलगाना के कोत्तागुड़म एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण का समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का निर्णय लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना के कोत्तागुड़म एसपी सुनील दत्त के पास पहुंच कर आत्मसमर्पण किया है। आत्म समर्थन करने वाले नक्सलियों में एक सेक्शन कमांडर भी शामिल है। एसपी सुनील दत्त से इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में एक पुरुष व एक महिला नक्सली शामिल है। सरेंडर करने वाली महिला नक्सली मंजुला सेक्शन कमांडर है। मंजुला ने 2014 से 2017 तक MMC मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ ज़ोन में सक्रिय थी।आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले के हैं। दोनों कई वारदातों में शामिल रहे हैं। वहीं सरेंडर करने के बाद दोनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सलियों के पुनर्वास के लिए कई योजनाएं चला रही है।
सुरक्षाबलों के ऑपरेशन से पस्त हो रहे हौसले
छत्तीसगढ़ व तेलंगाना बॉर्डर पर लगातार सुरक्षा बलों द्वारा नस्कलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है जिसके कारण नक्सलियों के हौसले पस्त हो रहे हैं। इसकी वजह से बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं सुरक्षाबलों सर्चिंग कर नक्सलियों का खात्मा भी किया जा रहा है। दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। तेलंगाना की ग्रे हाउंड फोर्स ने मुठभेड़ में एक महिला नक्सली सहित चार नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, सुकुमा व बस्तर के सीमावर्ती क्षेत्र में हुई एक अन्य मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया गया था। इस प्रकार पांच नक्सली मारे गए थे।