बेमेतरा/कोरबा। जिले में बैजी टोलप्लाजा के पास नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई। वहीं दूसरा सड़क हादसा दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर मुख्य रोड में घटी। हादसे में बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
बता दें कि टोल प्लाजा के पास नेशनल हाइवे पर एक ट्रक ने 2 बाइक सवार युवक को बुरी तरीके से रौंद दिया। हादसे में मौके पर ही दोनों बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद दोनों युवकों को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। मृत युवकों में एक की पहचान पीजी कॉलेज के चपरासी अशोक ध्रुव के रूप में हुई है। वहीं दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के अनुसार बीती रात दर्री थाना अंतर्गत गोपालपुर मुख्य रोड में यात्री बस की चपेट में आने से बाइक सवार दर्री निवासी विश्वजीत कटघोरा की मौत हो गई। मृतक मोटर शॉप पर मिस्त्री का काम करता था। घटना के बाद सोमवार सुबह मृतक के परिजन समेत बस्ती के लोगों ने दर्री मुख्य मार्ग डेम पर चक्काजाम कर आंदोलन पर बैठ गए, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस का दल पहुंच गया। आंदोलन पर बैठे लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने के साथ खराब सड़क को बनवाने की मांग की है।
घटना के बाद परिजन के साथ लोगों ने सड़क जाम कर दिया। लोग धरना प्रदर्शन कर सड़क दुरूस्त करने की मांग करने लगे। इस दौरान सड़क पर दोनों ओर से कई किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई। जरूरी काम से जाने वाले लोग काफी परेशान होने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से लोग माने तब रास्त साफ हो पाया और लोगों ने राहत की सांस ली।
(TNS)