जशपुर। बीते दिनों जसपुर जिले में एक बच्चे का जबरन खतना किए जाने का मामला सामने आया था। इस मामले में बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी व सास के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे की मां और नानी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को कार्रवाई का निर्देश दिया था। इधर बच्चे की घर वापसी पर जिले के सन्ना क्षेत्र में अलग ही माहौल रहा। बच्चे के वापस लौटने पर उसे हिंदू धर्म में वापस लौटाने की रस्म पूरी की गई। क्षेत्र के भाजपा नेता ने बच्चे को विधिवत हिंदु धर्म में प्रवेश कराया।
मिली जानकारी के अनुसार सन्ना क्षेत्र का उक्त बच्चा मंगलवार को अपने पिता के साथ गावं लौटो। सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने बच्चे का पांव धोकर फूल माला से स्वागत सत्कार करते हुए विधिवत हिंदू धर्म में प्रवेश कराया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि मासूम बच्चे के साथ इस तरह का कृत्य अशोभनीय है। ऐसी गलतियों को माफ नहीं किया जा सकता। बच्चे का खतना करने वाले पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।
बता दें कि जयपुर जिले के पन्ना गांव में 8 साल के बच्चे का खतना किए जाने का मामला सामने आया था। बच्चे के पिता ने 10 साल पहले मुस्लिम लड़की से शादी की थी। इस मामले में बच्चे के पिता ने अपनी पत्नी व नानी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बच्चे के पिता ने कहा था कि मेला घुमाने के बहाने बच्चे की मां उसे लेकर अंबिकापुर गई थी। वहां पर उसने अपनी मां के साथ मिलकर उसका खतना करा दिया। मामला सामने आने के बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया इस मामले में आयोग ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। वहीं पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर बच्चे की मां व नानी को गिरफ्तार कर लिया था।