जगदलपुर। बस्तर जिले में मंगलवार को अलग-अलग जगह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। छत्तीसगढ़ व तेलंगाना बॉर्डर पर तेलंगाना के समीपस्त जिले से पहुंची ग्रेहाउंड टीम ने इलमिडी और उसूर थाना क्षेत्र के बीच जंगलों में तड़के दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं जगदलपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के सीमा क्षेत्र में फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यहां तीनों जिलों से अलग-अलग फोर्स ने आरजू इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। इधर मारे गए नक्सलियों में एक नक्सली की पहचान महबूबाबाद एरिया कमेटी के सचिव सुधाकर के रूप में हुई है। सुधाकर पर 8 लाख रुपए का इनाम था।
घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर बड़ी संख्या में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना फोर्स को मिली। सूचना के बाद तेलंगाना के मुलगू जिले से ग्रेहाउंड टीम नक्सल ऑपरेशन के लिए रवाना हुई। ग्रेहाउंड टीम के जवान जब बीजापुर क्षेत्र में दाखिल हुए तो अचानक फायरिंग होने लगी। पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक फायरिंग के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। जवाबी कार्यवाही में 2 नक्सली मारे गए हैं। एक नक्सली की पहचान सुधाकर के रूप में की गई है। वहीं घटनास्थल से जवानों ने LMG और एक SLR राइफल बरामद किया है।
इधर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, बस्तर व सुकमा जिले से लगी सीमा पर स्थित मारजुम क्षेत्र में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि यहां पर कई बड़े नक्सली लीडरों के मौजूदगी की सूचना मिली थी इसके बाद दंतेवाड़ा बस्तर व सुकमा की डीआरजी की टीमों का संयुक्त ऑपरेशन पर रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि मारजुम क्षेत्र में जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। फिलहाल वहां की फाइनल स्थिति की जानकारी नहीं मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि यहां पर भी जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जल्द ही इसे लेकर अपडेट मिलेगी।