तीरंदाज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई तेज कर दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सभी जिलों में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को प्रदेश भर में रिकॉर्ड 63 हजार 221 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 6015 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इस दौरान प्रदेश का कुल संक्रमण दर 9.51 फ़ीसदी रहा। गुरुवार को प्रदेश में 4636 मरीज स्वास्थ्य हुए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में नए संक्रमितों की पहचान के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 10 लाख 44 हजार 75 तक पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में अब तक स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 10 लाख 1 हजार 644 तक पहुंच गया है। प्रदेश में फिलहाल 28 हजार 797 सक्रिय मरीजों का इलाज किया जा रहा है। कई दिनों बाद प्रदेश में कोरोना से 7 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 634 तक पहुंच गया है।
रायपुर में रिकॉर्ड दो हजार से ज्यादा नए मामले
कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी रायपुर लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। गुरुवार को राजधानी रायपुर में 2020 नए केस सामने आए। वहीं दुर्ग से 673, कोरबा से 520, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 454, जांजगीर चांपा से 281, राजनांदगांव से 246, सरगुजा से 194, कोरिया से 137, जसपुर से 226, कांकेर से 54, दंतेवाड़ा से 78, सूरजपुर से 55, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 62, मुंगेली से 51व बालोद से 67 मामले सामने आए। इसके अलावा बलौदाबाजार से 50, बलरामपुर से 45, बस्तर से 44, बीजापुर से 43, सुकमा से 32, नारायणपुर से 28, कबीरधाम से 26, महासमुंद से 25, गरियाबंद से 24, कोंडागांव से 23 एवं बेमेतरा से 22 कोरोना संक्रमित पाए गए। गुरुवार को 11 जिलों बीजापुर, मुंगेली, गरियाबंद, कोंडागांव, कांकेर, बलरामपुर, महासमुंद, बस्तर, बेमेतरा, बलौदा बाजार एवं कबीरधाम से पॉजिटीविटी दर 4 प्रतिशत कम रही।