दुर्ग। रायपुर नाका स्थित रेलवे फाटक को तीन दिन के लिए बंद किया जाएगा। ट्रैक पर आवश्यक मरम्मत के लिए उक्त रेलवे फाटक को बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके कारण फाटक को दोनों ओर से बंद किया जा रहा है। रेलवे ने इस दौरान आवाजाही के लिए लोगों को दूसरे रास्तों का विकल्प चुनने का निर्देश दिया है।
रायपुर रेल मंडल में दुर्ग लिंक केबिन-दुर्ग के मध्य स्थित रायपुर नाका रेलवे समपार फाटक क्रमांक 444 को दो दिन के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उक्त फाटक पर रेलवे ट्रैक (अप लाईन ) की मरम्मत का कार्य दिनांक 5 फरवरी की सुबह 8 बजे से 7 फरवरी शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान फाटक से सड़क यातायात पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा।
रेलवे ने कहा है सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ट्रैक की मरम्मत बेहद जरूरी है। वहीं रेलवे ने यात्रियों को इस दौरान दूसरे वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आम आवागमन के लिए दोनों ओर से वाई शेप ओवर ब्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे द्वारा सड़क आवागमन की बाधा को देखते हुए आवश्यक न होने पर फाटक की ओर से आवागमन न करने का निर्देश भी दिया है।
सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 2 अतिरिक्त स्लीपर कोच
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे द्वारा समय समय पर यात्री ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाता रहा है। रलेवे द्वारा ट्रेनों में यात्रियों को अधिक से अधिक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध कराने यह कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस में 02 अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा जा रही है। यह सुविधा गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा में, सिकंदराबाद से 1 फरवरी से 26 फरवरी 2022 तक तथा गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद में, दरभंगा से 4 फरवरी से 1 मार्च 2022 तक उपलब्ध रहेगी।