भिलाई। इन दिनों पुष्पा फिल्म का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्म को हिंदी में डबकर रिलीज किया गया। इसके बाद भी इस फिल्म ने सफलता के परचम लहरा दिए हैं। दुर्ग शहर में पुष्पा फिल्म का जादू ऐसा चल रहा है के लोग तरह-तरह के मीम्स बना रहे हैं। इनमें एक मीम इन दिनों काफी चर्चा में है और वह है नगर निगम दुर्ग द्वारा बनाया गया मीम।
नगर पालिक निगम दुर्ग भी पुष्पा फिल्म से काफी प्रभावित है। दुर्ग निगम ने फिल्म पुष्पा के एक डायलॉग ‘मैं झुकेगा नहीं’ को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए एक मीम बनाया है। फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन की तस्वीर के साथ दुर्ग निगम ने मीम बनाया। इसके बैकग्राउंड में कहा जा रहा है ‘मैं कचरा फेंकेगा नहीं’। दुर्ग निगम द्वारा बनाए गए उक्त मीम की शहर में इन दिनों काफी चर्चा हो रही है।
इसे स्वच्छता कर्मियों द्वारा सफाई के प्रति लोगों को जागरुक करने के लए इस्तेमाल करेंगे। वहीं प्रदेश के युवा भी पुष्पा फिल्म के डायलॉग को बैकग्राउंड में रखकर तरह-तरह के मीम्स से बना रहे हैं जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। युवाओं द्वारा बनाए जा रहे इन मीम्स को देखकर लोगों की हंसी तो छूट ही रही है साथ ही फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी भी देखी जा सकती है।
नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस मीम को लेकर कहा है कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस प्रकार की पहल की गई है। लोगों फिल्मों के डायलॉग जल्दी याद हो जाते हैं और इस और उनका झुकाव भी रहता है। इन दिनों पुष्पा फिल्म लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसे देखते हुए एक प्रयोग किया गया है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से ही नगर निगम दुर्ग द्वारा यह पहल की गई है।
(TNS)