तीरंदाज डेस्क। दुनिया भर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर अपना डंका बजाया है। दुनिया भर के पसंदीदा नेता को लेकर किए गए एक सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा रेटिंग अंक मिले हैं। इस सर्वे में 71 फ़ीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे लोकप्रिय नेता माना है। वही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को इस सूची में छठा स्थान मिला है। मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस नाम की वेबसाइट ने विश्व टॉप 13 नेताओं की सूची बनाने यह सर्वे किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर रहे।
बता दें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नवंबर में हुए सर्वे में भी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता का तमगा हासिल किया था। पिछले साल भी इसी वेबसाइट ने रेटिंग जारी की थी। पिछले साल 63 फीसदी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शीर्ष नेता के तौर पर रेटिंग दी थी। वर्ष 2020 में भी मॉर्निंग कंसल्ट वेबसाइट ने ही रेटिंग जारी की थी। उस दौरान भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीर्ष नेताओं में शामिल रहे। 2020 में नरेंद्र मोदी को 84 फ़ीसदी रेटिंग अंक मिले थे जिसके आधार पर वह शीर्ष पर रहे।
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस नाम की संस्था दुनिया के शीर्ष नेताओं की रेटिंग पर नजर रखती है। ताजा रेटिंग 13 जनवरी से 19 जनवरी के बीच जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर तैयार किया गया है। मॉर्निंग कंसल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह रेटिंग देश में नागरिकों से चर्चा कर 7 दिनों के औसत सर्वे पर आधारित होती हैं। सर्वे में शामिल लोगों की संख्या अलग-अलग देशों में अलग-अलग हो सकती है। ताजा रेटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा 71 फ़ीसदी रेटिंग मिला है। वहीं राष्ट्रपति जो बाइडेन को 43 दी रेटिंग अंक मिले हैं। बाइडेन के बाद कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो को भी 43 रेटिंग अंक मिले हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मॉरीसन को 41 रेटिंग अंक मिले।