रायपुर। मंत्री ताम्रध्वज साहू ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में बैठक कर कई विभागों के अधिकारियों से आगामी पेश किए जाने वाले आम बजट पर चर्चा की। मंत्री साहू ने कहा कि बजट ऐसा तैयार करें कि आम जनता की परेशानियां कम हो और प्रदेश में आसानी से जन सुविधाएं तैयार हो जाए।
बैठक में लोक निर्माण, गृह, जेल, पर्यटन और धर्मस्व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति के साथ विभाग द्वारा सत्र 2021-22 के बजट में प्रावधान किए कार्यों को स्वीकृति कराने और सत्र 2022-23 के लिए प्रस्तावित कार्यों एवं नवीन मदों के संबंध में भी चर्चा की।
उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम नागरिकों से संबंधित जनहितैषी महत्वपूर्ण कार्यों और नवगठित जिलों में विभाग की प्राथमिकताओं को ध्यान रखकर अपना बजट प्रस्ताव तैयार करें।
नए जिलों के संसाधनों का ध्यान रखें
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक में मंत्री साहू ने निर्देशित किया कि अति महत्वपूर्ण आवश्यकता वाले स्थानों पर नई सड़कों का प्रस्ताव तैयार करें। मरम्मत योग्य सड़कों को बेहतर करने की दिशा में काम हो। नए जिलों में आवश्यक संसाधनों की जरूरतों को भी बजट में शामिल करें। उन्होंने मुख्यमंत्री सुगम सड़क, यात्री प्रतीक्षालय, चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण को भी प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए।
जहां जरूरत वहां नए थाने-चैकियों का बनाएं प्रस्ताव
मंत्री साहू ने गृह और जेल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रशासनिक कार्यों के लिए अधोसंरचना विकास आवश्यक है। कर्मचारियों की भर्ती के अलावा आवास, आवश्यक उपकरण की व्यवस्था करें। नए थाने-चैकियों की आवश्यकताओं को ध्यान रखकर बजट प्रस्ताव तैयार करें। विभाग के सुदृढ़ीकरण के लिए योजना तैयार करने की दिशा में कदम उठाने कहा।
बंदियों की सुरक्षा पर योजना तैयार हो
मंत्री ने नए जिलों में जेलों को अपग्रेड करने, बंदियों की सुरक्षा पर योजना तैयार करने के निर्देश दिए। मंत्री साहू ने विज्ञान प्रयोगशाला के माध्यम से बेरन मैपिंग, नारकों जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में भी योजना तैयार करने कहा। उन्होंने बिलासपुर, रायपुर और बेमेतरा में नया जेल, नये फायर स्टेशन, भवनों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
पर्यटन स्थलों के विकास का ध्यान रखें
पर्यटन और धर्मस्व विभाग की बैठक में मंत्री साहू ने महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में पर्यटन को प्रोत्साहन देने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यटन स्थलों में विकास कार्यों को प्राथमिकता देने, प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती के साथ आमदनी बढ़ाने के लिए पीपीपी माॅडल को अपनाने पर भी विभाग के अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अल्बंगन पी. सचिव धर्मस्व पर्यटन, धनंजय देवांगन सचिव गृह, यशवंत कुमार एमडी पर्यटन, हिम शिखर गुप्ता, इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, प्रदीप गुप्ता, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, व्हीके भतपहरी आदि उपस्थित थे।
(TNS)