कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ते संक्रमण से इंसान तो क्या जानवर भी नहीं बच रहे हैं। इस बीच हांगकांग से एक चौंकाने वाला फैसला सुनाया गया है। हांगकांग में कम से कम 2000 हैम्सटर (चूहे जैसे जीव) को मारने का आदेश प्रशासन ने जारी किया है। हांगकांग प्रशासन ने बताया कि एक पालतू जानवर की दुकान के कई हम्सटर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद यह फैसला किया गया है।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि पिछले दिनों दुकान में एक कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी काम कर रहा था। उसकी वजह से वायरस का संक्रमण चूहे में भी फैल गया। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि चूहों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जीवों के आयात-निर्यात पर भी रोक लगा दी जाएगी।
सोमवार को की गई जांच में एक पालतू जानवर की दुकान के एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सात जनवरी के बाद प्रभावित दुकानों से खरीदे गए सभी हैम्सटर को अनिवार्य रूप से मार दिया जाएगा।
हैम्सटर को तुरंत दुकान पर वापस करने का आदेश
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से हैम्सटर को लौटाने की अपील की है, जिन्होंने संबंधित दुकानों से उन्हें खरीदा था। इसके साथ ही हांगकांग की सभी दुकानों को हैम्स्टर्स की खरीद-बिक्री रोकने के आदेश दिए हैं। प्रशासन की ओर से यह कहा गया है कि 22 दिसंबर से पालतू जानवरों की दुकानों से हैम्सटर खरीदने वालों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट आने तक इन लोगों को आइसोलेशन में रहना होगा।