नई दिल्ली। कोरोना काल में ट्रेन में तत्काल टिकट मिलने में मुश्किल हो रही हैं। नियमित ट्रेनों का संचालन अभी पूरी तरह से नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अचानक यात्रा करने की स्थित बनने पर यात्रियों को परेशानी होती है। इसे देखते हुए रेलवे ने नया नियम निकाला है, जो आपके लिए काफी बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
अब आप बिना रिजर्वेशन के भी यात्रा कर सकते हैं। अगर आपने रिजर्वेशन नहीं कराया है, तो आप प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं। इसके बाद आपको टीटीई से संपर्क करना होगा। वह यात्रा का कुल किराया 250 रुपये के दंड शुल्क के साथ भुगतान करके आपके गंतव्य तक का टिकट बना देगा।
हालांकि, ट्रेन में सीट खाली न होने पर टीटीई आरक्षित सीट देने से मना कर सकता है। मगर, यात्रा करने से मना नहीं कर सकते। प्लेटफॉर्म टिकट होने पर किराए का भुगतान उसी स्टेशन से करना होगा, जहां से प्लेटफॉर्म टिकट लिया गया है। किराया केवल प्रस्थान स्टेशन के रूप में माना जाएगा।
इस स्थिति में मिलती है सीट
अगर किसी कारण से किसी ऐसे यात्री की ट्रेन छूट जाती है, जिसकी टिकट कंफर्म होती है, तब टीटीई अगले दो स्टेशनों तक किसी को सीट आवंटित नहीं कर सकता। अगर अगले दो स्टेशनों तक वह यात्री नहीं आता है, तब दो स्टेशनों के बाद टीटीई आरएसी यात्री को सीट दे सकता है।
इसके लिए टीटी कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं ले सकता है। सीट खाली होने पर आप टीटी से संपर्क कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस जानकारी से आपको रेल में यात्रा करने के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी।