रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण ( Corona Infection) अब अंकंट्रोल होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में 2400 नए मरीज मिले हैं। लगातार एक्टिव मरीज बढ़ रहे हैं। इसके बाद भी नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) में थोड़ी ढील दी गई है। रायपुर में अब 9 बजे नहीं, बल्कि 10 से नाइट कर्फ्यू लागू होगा।
रायपुर जिला प्रशासन ( Raipur District Administration) ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) में बदलाव करते हुए नए निर्देश जारी किए हैं। इस अनुसार अब शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने यह फैसला ठेले गुमठी और फुटकर व्यापारियों के आवेदन पर लिया है।
गौरतलब है कि पहले रायपुर समेत कई शहरों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान थोक व्यापार, सब्जी मंडी में लोडिंग अनलोडिंग के अनुमति दी गई थी। पेट्रोल पंप, दवाई दुकान, दवाई की डिलीवरी, एंबुलेंस आदि को प्रतिबंद से छूट रहेगी। वैक्सीनेशन के लिए 15 से 58 आयु वर्ग के बच्चों को स्कूल परिसर में कोविड-19 फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही बुलाया जा सकता है।
(TNS)