नई दिल्ली। सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बुधवार को समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। वह परिवार की पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गईं हैं। दिल्ली स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें विधिवत सदस्यता दिलाई। सदस्यता ग्रहण करने के बाद अपर्णा ने भाजपा का धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि मेरे लिए राष्ट्र हमेशा से प्राथमिकता रहा है। मैं पीएम मोदी के कामों की प्रशंसक रही हूं। वह मंगलवार को दिल्ली पहुंच गई थीं और उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से मुलाकात की। अपर्णा यादव का भाजपा में शामिल होना समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए तगड़ा झटका है।
बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने कहा था कि परिवार के किसी सदस्य को टिकट नहीं दिया जाएगा। अपर्णा का राजनीति महत्वाकांक्षाएं थीं। वह साल 2017 में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं। इसके बाद भी उन्होंने कैंट में अपना काम करना जारी रखा। इस बार भी वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार थीं, लेकिन सपा से टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया।
हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा अभी अपर्णा यादव को टिकट न दे। चुनाव प्रचार में लगाए और सरकार बनने के बाद नई जिम्मेदारी सौंपे या एमएलसी बनाकर विधानसभा में ले आएं। बताते चलें कि अपर्णा के भाजपा में शामिल होने की अटकलें बीते कुछ दिनों से लग रही थीं।