रायपुर। कोरोना के चलते रेलवे ने यात्रियों की एक सुविधा को लंबे समय बाद बहाल की है। इससे अब प्रतिदिन आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिली है। समय की बचत के साथ आर्थिक बोझ भी कम होगा।
इस सुविधा के बहाल होने से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी बात है। सूचना के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों में अप-डाउन करने वाले यात्रियों को पुनः एमएसटी जारी करने का आदेश जारी कर दिया है। ये आदेश डिप्टी सीसीएम (पीएस) मसऊद आलम अंसारी द्वारा जारी किया गया है।
आदेश के तहत यात्रियों को 23 जनवरी से ही एमएसटी के पास जारी हो सकेंगे। इसका लाभ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडल यानी रायपुर, बिलासपुर और नागपुर रेल मंडल में संचालित होने वाली ट्रेनों में लागू होगा। बता दें कि उक्त तीनों मंडलों में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई जिले आते है, जहां इसका लाभ यात्री ले सकेगा।
करीब 2 साल से बंद थी ये सेवा
बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन में कोरोनाकाल के दौरान पिछले करीब 22 महीने से एमएसटी (मासिक सीजन टिकट) की सुविधा बंद थी। जानकारी अनुसार ये सुविधा अन्य जोन में पहले ही शुरू कर दी गई थी, लेकिन पिछले दिनों हुई जेडआरयूसीसी की बैठक में इस मामले को उठाया गया था, जिसके बाद यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते रेलवे ने पुनः इसे शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है।
केवल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में मिलेगी अनुमति
जानकारी दी गई कि यात्रियों को एमएसटी की सुविधा केवल पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों में ही मिलेगी। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में एमएसटी के साथ यात्रा नहीं कर पाएंगे। दरअसल यह सुविधा केवल उन्हीं ट्रेनों में मिलती है, जिनमें अनरिजर्व कोच हैं। मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों में लगे जनरल कोच वर्तमान में सेकंड सीटिंग कोच में तब्दील हो गए हैं। इसलिए यात्रियों को इसके लिए रिजर्वेशन कराना पड़ता है।
(TNS)