तीरंदाज डेस्क। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2022 में पूरे देश की नजर है। हालांकि, इस बार सबसे ज्यादा चौंकाने वाला मामला बसपा का है, जिसने अभी तक कोई बड़ी रैली या कद्दावर नेता को उतारने में कोई खासी रुचि नहीं दिखाई है। उधर, बसपा सुप्रीमो ने प्रियंका गांधी को लेकर एक ऐसा बयान जारी कर दिया है, जिससे पूरे सूबे में खलबली मची हुई है।
प्रियंका ने पहले खुद को यूपी चुनाव 2022 में कांग्रेस का चेहरा बताया, फिर बयान से पलट गईं। इसके बाद प्रियंका वाड्रा ने मायावती की सक्रियता को लेकर बयान दिया। ऐसे में बसपा सुप्रीमो मायावती भी कहां चुप रहने वाली थीं। मायावती ने अपने ताजा ट्वीट में कांग्रेस और प्रियंका वाड्रा को जवाब दिया है। मायावती ने यूपी चुनाव में अपनी पार्टी को सबसे आगे बताते हुए लोगों से अपील की है कि वे कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें।
बताते चलें कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने मायावती को लेकर बयान दिया था कि ‘छह-सात महीने पहले हम सोचते थे कि उनकी (मायावती) पार्टी सक्रिय नहीं है, शायद वे चुनाव के करीब आने पर एक्टिव हो जाएं। हम भी बहुत हैरान थे कि चुनाव शुरू हो गया है, हम चुनाव के बीच में हैं और यह पार्टी अब तक सक्रिय नहीं हुई हैं। मैं समझ नहीं पा रही हूं कि वो (मायावती) इस बार इतना शांत क्यों हैं? संभव है कि भाजपा सरकार दबाव बना रही हो।’
प्रियंका गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- ‘यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल लिया। ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें। एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें।
यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान पहले नंबर पर है।